ETV Bharat / city

जयपुर: 19 अक्टूबर नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख

नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है. सोमवार को भारी संख्या में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने जाएंगे. इसके लिए जयपुर प्रशासन ने पहले से ही व्यवस्था कर रखी है. इस बार नामांकन के लिए 25 केंद्र बनाए गए हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके.

Rajasthan municipal elections,  last date for nomination in municipal elections
निकाय चुनावों में नामांकन की आखिरी तारीख
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:12 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही प्रत्याशी अपना दमखम दिखा रहे हैं. सोमवार नगर निगम चुनावों में नामांकन का आखिरी दिन है. इसलिए सोमवार को नामांकन भरने वाले कांग्रेसी, भाजपाई और निर्दलीय प्रत्याशियों की भारी भीड़ रहेगी. 14 अक्टूबर को नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो सोमवार 19 अक्टूबर तक चलेगी.

भाजपा ने 250 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और माना जा रहा है कि रविवार देर रात तक कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी जारी कर देगी. इस तरह निगम चुनाव को लेकर 250 वार्डों के लिए कांग्रेस और भाजपा के 500 प्रत्याशी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सहित अन्य पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

पढ़ें: अब कैलाश मेघवाल कोरोना की चपेट में, CM गहलोत ने Tweet कर की स्वस्थ होने की कामना

इन चुनावों को लेकर करीब 1500 से 2000 नामांकन दाखिल होने की संभावना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. नामांकन के चौथे दिन शनिवार तक दोनों नगर निगमों में 121 प्रत्याशियों ने 132 नामांकन दाखिल किए थे. अब तक दोनों नगर निगमों में 135 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. सोमवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे, प्रत्याशियों के लिए नामांकन भरने के लिए अब साढ़े 4 घंटे का समय रहेगा.

काफी समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा जिन लोगों को पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलेगी वे भी निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नामांकन दाखिल करने के लिए 25 केंद्र बनाए हैं और इन केंद्रों पर 25 रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है. एक केंद्र पर 10 वार्डों के लिए नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है.

जयपुर. नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही प्रत्याशी अपना दमखम दिखा रहे हैं. सोमवार नगर निगम चुनावों में नामांकन का आखिरी दिन है. इसलिए सोमवार को नामांकन भरने वाले कांग्रेसी, भाजपाई और निर्दलीय प्रत्याशियों की भारी भीड़ रहेगी. 14 अक्टूबर को नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो सोमवार 19 अक्टूबर तक चलेगी.

भाजपा ने 250 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और माना जा रहा है कि रविवार देर रात तक कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी जारी कर देगी. इस तरह निगम चुनाव को लेकर 250 वार्डों के लिए कांग्रेस और भाजपा के 500 प्रत्याशी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सहित अन्य पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

पढ़ें: अब कैलाश मेघवाल कोरोना की चपेट में, CM गहलोत ने Tweet कर की स्वस्थ होने की कामना

इन चुनावों को लेकर करीब 1500 से 2000 नामांकन दाखिल होने की संभावना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. नामांकन के चौथे दिन शनिवार तक दोनों नगर निगमों में 121 प्रत्याशियों ने 132 नामांकन दाखिल किए थे. अब तक दोनों नगर निगमों में 135 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. सोमवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे, प्रत्याशियों के लिए नामांकन भरने के लिए अब साढ़े 4 घंटे का समय रहेगा.

काफी समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा जिन लोगों को पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलेगी वे भी निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नामांकन दाखिल करने के लिए 25 केंद्र बनाए हैं और इन केंद्रों पर 25 रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है. एक केंद्र पर 10 वार्डों के लिए नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.