जयपुर. प्रदेश भर में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देने के लिए राजधानी जयपुर से 174 गाड़ियों को रवाना किया गया. किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी किसानों को मिले और किसान इसका लाभ उठाएं. इसके लिए भारत सरकार की गाइडलाइन की जानकारी किसानों को देने के लिए गाड़ियों को रवाना किया गया. यह गाड़ियां राजस्थान में हर जिले में पहुंचेगी. जहां से यह हरगांव के पंचायत भवन या किसानों के जो भी केंद्र हैं वहां फसल बीमा की जानकारी देंगी. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने इन रथों को रवाना किया.
इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि, फसल बीमा के बारे में किसान को 8 जुलाई तक अपनी जानकारी देनी है कि, उन्हें इस योजना में शामिल होना है या नहीं होना है. मंत्री कटारिया ने कहा कि, फसल बीमा में किसानों का विश्वास बढ़ा है. चाहे वह मौसम की मार हो या टिड्डी से जुड़ा मामला हर परिस्थिति में किसानों को इसका लाभ मिला है. फसल बीमा से जुड़े नियमों के बारे में किसान को बताना भारत सरकार, राज्य सरकार और राजस्थान के कृषि विभाग का कर्तव्य है. ऐसे में इन वाहनों के जरिए किसानों में फसल बीमा के लिए अवेयरनेस फैलाया जाएगा.
10 क्लस्टर में विभाजित किया गया प्रदेश
योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश को 33 जिलों के 10 क्लस्टर में विभाजित किया गया है. फसलों की प्रीमियम के लिए मिलने वाली ऑनलाइन निविदाओं को क्लस्टर वार न्यूनतम दरें देने वाली बीमा कंपनी का निर्धारण किया गया. जिसके आधार पर खरीफ 2020 से रवि 2020-21 तक दो फसल मौसम सत्रों के लिए योजना का क्रियान्वयन होगा.
कलस्टर में शामिल जिले और वहां की बीमा कंपनी
- 1. चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद और दौसा को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी
- 2. बूंदी, डूंगरपुर और जोधपुर को फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी
- 3. बारां, धौलपुर और हनुमानगढ़ को एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड
- 4. बीकानेर, चित्तौड़गढ़ और सिरोही को यूनिवर्सल सोमपीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी
- 5. सीकर, जैसलमेर और टोंक को एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- 6. बांसवाड़ा, नागौर और भरतपुर को रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- 7. अजमेर ,जालोर, सवाई माधोपुर और कोटा को बजाज अलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- 8. जयपुर, पाली और प्रतापगढ़ को रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- 9. बाड़मेर, झुंझुनू, करौली और उदयपुर को एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
- 10. झालावाड़, श्रीगंगानगर और अलवर को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड