जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपना रौद्र रूप दिखा रही है, जिसके चलते गुरुवार को 17,269 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. जहां सबसे अधिक नए केस जयपुर में 3602 दर्ज हुए है, तो वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर 2036 पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं आज 158 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है, जो एक तरह से मौत का तांडव है.
वहीं, राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 523, अलवर से 1101, बांसवाड़ा से 245, बारां से 357, बाड़मेर से 237, भरतपुर से 117, भीलवाड़ा से 518, बीकानेर से 801, बूंदी से 150, चितौड़गढ़ से 402, चुरू से 103, दौसा से 233, धौलपुर से 201, डूंगरपुर से 201, गंगानगर से10, हनुमानगढ़ से 30, जैसलमेर से 301, जालोर से 201, झालावाड़ से 367, झुंझुनू से199, करौली से 101, कोटा से 701, नागौर से 179, पाली से 702, प्रतापगढ़ से 236, राजसमंद से 351, सवाईमाधोपुर से 29, सीकर से 849, सिरोही से 403, टोंक से 178 और उदयपुर में 1105 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अब तक 4084 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में कुल 8582791 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 580846 पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश में कुल 169519 केस एक्टिव है.