ETV Bharat / city

शर्मनाक! 5 साल से यौन शोषण कर रहा था नाना, आहत होकर घर से भागी किशोरी ने सड़क पर गुजारी रात - Crime news

17 साल की किशोरी से उसके रिश्ते में लगने वाले नाना ने कई साल तक रेप किया. लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. इस बीच किशोरी एक रात नाना के चंगुल से छूटकर भागी तो आधी रात सड़क पर गुजारनी पड़ी.

क्राइम न्यूज  रेप न्यूज  राजस्थान में रेप  यौन शोषण  नाना ने किया रेप  Nana raped  sexual abuse  Rape in Rajasthan  Rape news  Crime news
5 साल से यौन शोषण
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:56 PM IST

राजसमंद. जयपुर से भागकर आई किशोरी ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ संगीन आरोप बाल कल्याण समिति के समक्ष लगाया है. आरोप में उसने बताया, नाना ने कई साल तक उसका यौन शोषण किया और मामा अश्लील हरकतें करता था.

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, कोमल पालीवाल का बयान...

बाल कल्याण समिति राजसमंद के अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया, 15 अप्रैल को एक किशोरी ने अपनी साथी के साथ समिति के सामने उपस्थित होकर अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया. इस पर उसके बयान करवाकर राजनगर थाने पर जीरो एफआईआर दर्ज करवाई गई और किशोरी को बालिका आश्रय गृह भिजवाया गया. वहीं मामला जयपुर के होने से जल्द ही बालिका को जयपुर चाइल्ड लाइन के पास भिजवाया जाएगा और एफआईआर भी संबंधित मानसरोवर थाना जयपुर को भिजवाई गई है. मामले का अनुसंधान करना पुलिस का विषय है. इस संबंध में बाल कल्याण समिति की ओर से शिकायत दे दी गई है और बालिका की हर संभव मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें: शिक्षक पर आरोप : 13 साल पहले स्कूल में ही की ज्यादती, शादी के बाद फिर किया Rape का प्रयास

जानकारी के मुताबिक, 17 साल की एक किशोरी ने आरोप लगाया, उसके नाना ने कई साल तक उसका रेप किया और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. इस बीच एक रात नाना के चंगुल से छूटकर भागी और आधी रात सड़क पर गुजारी. बाद में भागकर राजसमंद पहुंची, जहां बाल कल्याण समिति तक जैसे-तैसे पहुंची. उसके बाद अब अपने रिश्ते के नाना के खिलाफ मामला दर्ज कराया. किशोरी ने बताया, उसका मामा भी उससे अश्लीलता करता था.

यह भी पढ़ें: नाबालिग बच्ची बनी मां, स्कूल से आते वक्त हुआ था दुष्कर्म

अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया, आरोपी मानसरोवर के रजत पथ का रहने वाला है. इस कारण राजसमंद में दर्ज शिकायत को मानसरोवर थाने पर भेजा गया है और जल्द ही बालिका को भी जयपुर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया जाएगा. जहां उसे आश्रय दिया जाएगा और कानूनी मदद की जाएगी.

राजसमंद. जयपुर से भागकर आई किशोरी ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ संगीन आरोप बाल कल्याण समिति के समक्ष लगाया है. आरोप में उसने बताया, नाना ने कई साल तक उसका यौन शोषण किया और मामा अश्लील हरकतें करता था.

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, कोमल पालीवाल का बयान...

बाल कल्याण समिति राजसमंद के अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया, 15 अप्रैल को एक किशोरी ने अपनी साथी के साथ समिति के सामने उपस्थित होकर अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया. इस पर उसके बयान करवाकर राजनगर थाने पर जीरो एफआईआर दर्ज करवाई गई और किशोरी को बालिका आश्रय गृह भिजवाया गया. वहीं मामला जयपुर के होने से जल्द ही बालिका को जयपुर चाइल्ड लाइन के पास भिजवाया जाएगा और एफआईआर भी संबंधित मानसरोवर थाना जयपुर को भिजवाई गई है. मामले का अनुसंधान करना पुलिस का विषय है. इस संबंध में बाल कल्याण समिति की ओर से शिकायत दे दी गई है और बालिका की हर संभव मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें: शिक्षक पर आरोप : 13 साल पहले स्कूल में ही की ज्यादती, शादी के बाद फिर किया Rape का प्रयास

जानकारी के मुताबिक, 17 साल की एक किशोरी ने आरोप लगाया, उसके नाना ने कई साल तक उसका रेप किया और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. इस बीच एक रात नाना के चंगुल से छूटकर भागी और आधी रात सड़क पर गुजारी. बाद में भागकर राजसमंद पहुंची, जहां बाल कल्याण समिति तक जैसे-तैसे पहुंची. उसके बाद अब अपने रिश्ते के नाना के खिलाफ मामला दर्ज कराया. किशोरी ने बताया, उसका मामा भी उससे अश्लीलता करता था.

यह भी पढ़ें: नाबालिग बच्ची बनी मां, स्कूल से आते वक्त हुआ था दुष्कर्म

अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया, आरोपी मानसरोवर के रजत पथ का रहने वाला है. इस कारण राजसमंद में दर्ज शिकायत को मानसरोवर थाने पर भेजा गया है और जल्द ही बालिका को भी जयपुर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया जाएगा. जहां उसे आश्रय दिया जाएगा और कानूनी मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.