जयपुर. पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा (corona cases in Rajasthan) है. प्रदेश में रविवार को 17 पॉजिटिव मरीज मिले. सबसे अधिक 9 मरीज जयपुर में मिले.
प्रदेश में रविवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले (17 new corona case in Rajasthan) थे. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में चार, झुंझुनू में दो, जोधपुर में दो मरीज मिले हैं. प्रदेश में 29 जिले ऐसे रहे, जहां एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला.
यह भी पढ़ें. भारत में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 145 हुए, सबसे अधिक महाराष्ट्र से
प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 241 पहुंच गई (active case in Rajasthan) है. रविवार को 35 मरीज रिकवर हुए. सबसे अधिक 25 मरीज जयपुर में रिकवर हुए. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 95 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8960 मौतें हो चुकी है और 955238 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 946037 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.