ETV Bharat / city

अब ड्राइविंग लाइसेंस बनना होगा कठिन, 17 RTO, DTO कार्यालय में शुरू होंगे ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक - Latest hindi news of jaipur

प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. सड़क हादसों को कम करने के लिए परिवहन विभाग भी लगातार कार्य कर रहा है. परिवहन आयुक्त रवि जैन प्रदेश के सभी आरटीओ डीटीओ कार्यालय के अंतर्गत ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक शुरू करने की कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही परिवहन विभाग में 17 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक शुरू हो जाएंगे.

Automatic driving track will start in Jaipur, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
प्रदेश में शुरू होंगे 17 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार गंभीर है और इसके साथ ही लगातार परिवहन विभाग भी कार्य कर रहा है. परिवहन विभाग का मानना है कि यदि ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर लाइसेंस आवेदन जाकर ट्रायल देकर अपना लाइसेंस बनवाता है तो प्रदेश में बनने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी की जा सकती है.

प्रदेश में शुरू होंगे 17 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक

इसको लेकर परिवहन विभाग ने सबसे पहले जगतपुरा कार्यालय के अंतर्गत ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को शुरू करा था. वहीं अब ड्राइविंग ट्रक को लेकर भी अच्छी खबर आ रही है. परिवहन विभाग जल्द ही प्रदेश में नए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक और शुरू करने जा रहा है. परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में किसी भी ऐसे व्यक्ति को लाइसेंस नहीं मिल सके जो वाहन नहीं चला सकता है, उसको लेकर भी आयुक्त रवि जैन की ओर से लगातार कार्य किए जा रहे हैं. जिसको लेकर अब रवि जैन की ओर से परिवहन विभाग में बनाए नए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रक को शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी है.

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि जो ड्राइविंग ट्रक है और उस पर जो टेस्ट होता है वो ऑटोमेटिक तरीके से ही हो और इसमें किसी का फायदा भी नहीं हो. रवि जैन ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से 17 ड्राइविंग ट्रैक बनाए गए हैं, उन्हें अब ऑटोमेटिक भी किया जा रहा है.

Automatic driving track will start in Jaipur, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
17 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक होंगे शुरू

इसके साथ ही सभी ड्राइविंग ट्रैक पर कैमरे भी लगाए जा गए हैं. कंप्यूटर के माध्यम से वाहन चलाने वाले लोगों की मॉनिटरिंग भी होगी. वहीं ड्राइविंग की मॉनिटरिंग के लिए परिवहन विभाग में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.

पढ़ें - राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन: 1 अप्रैल से चौथा चरण शुरू, 2 करोड़ से अधिक लोगों को लगायी जायेगी वैक्सीन

रवि जैन ने कहा कि सभी लोगों को ट्रैक पर जाकर ही ट्रायल देना होगा. किसी को भी सरलता से लाइसेंस नहीं मिल पाएगा. इससे प्रदेश के अंतर्गत होने वाले सड़क हादसों में भी कमी आएगी. रवि जैन ने कहा कि अभी परिवहन विभाग की ओर से 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनाए गाए हैं वो भी जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. ऐसे में परिवहन विभाग के अंतर्गत कुल 30 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक हो जाएंगे और इन ट्रैक के शुरू हो जाने के बाद ऐसे व्यक्तियों को लाइसेंस नहीं मिलेगा जो वाहन चलाना नहीं जानते हैं और प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में इससे कमी भी लाई जा सकेगी.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार गंभीर है और इसके साथ ही लगातार परिवहन विभाग भी कार्य कर रहा है. परिवहन विभाग का मानना है कि यदि ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर लाइसेंस आवेदन जाकर ट्रायल देकर अपना लाइसेंस बनवाता है तो प्रदेश में बनने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी की जा सकती है.

प्रदेश में शुरू होंगे 17 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक

इसको लेकर परिवहन विभाग ने सबसे पहले जगतपुरा कार्यालय के अंतर्गत ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को शुरू करा था. वहीं अब ड्राइविंग ट्रक को लेकर भी अच्छी खबर आ रही है. परिवहन विभाग जल्द ही प्रदेश में नए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक और शुरू करने जा रहा है. परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में किसी भी ऐसे व्यक्ति को लाइसेंस नहीं मिल सके जो वाहन नहीं चला सकता है, उसको लेकर भी आयुक्त रवि जैन की ओर से लगातार कार्य किए जा रहे हैं. जिसको लेकर अब रवि जैन की ओर से परिवहन विभाग में बनाए नए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रक को शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी है.

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि जो ड्राइविंग ट्रक है और उस पर जो टेस्ट होता है वो ऑटोमेटिक तरीके से ही हो और इसमें किसी का फायदा भी नहीं हो. रवि जैन ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से 17 ड्राइविंग ट्रैक बनाए गए हैं, उन्हें अब ऑटोमेटिक भी किया जा रहा है.

Automatic driving track will start in Jaipur, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
17 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक होंगे शुरू

इसके साथ ही सभी ड्राइविंग ट्रैक पर कैमरे भी लगाए जा गए हैं. कंप्यूटर के माध्यम से वाहन चलाने वाले लोगों की मॉनिटरिंग भी होगी. वहीं ड्राइविंग की मॉनिटरिंग के लिए परिवहन विभाग में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.

पढ़ें - राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन: 1 अप्रैल से चौथा चरण शुरू, 2 करोड़ से अधिक लोगों को लगायी जायेगी वैक्सीन

रवि जैन ने कहा कि सभी लोगों को ट्रैक पर जाकर ही ट्रायल देना होगा. किसी को भी सरलता से लाइसेंस नहीं मिल पाएगा. इससे प्रदेश के अंतर्गत होने वाले सड़क हादसों में भी कमी आएगी. रवि जैन ने कहा कि अभी परिवहन विभाग की ओर से 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनाए गाए हैं वो भी जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. ऐसे में परिवहन विभाग के अंतर्गत कुल 30 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक हो जाएंगे और इन ट्रैक के शुरू हो जाने के बाद ऐसे व्यक्तियों को लाइसेंस नहीं मिलेगा जो वाहन चलाना नहीं जानते हैं और प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में इससे कमी भी लाई जा सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.