ETV Bharat / city

हाउसिंग बोर्ड परियोजना समिति की 163वीं बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले - housing board project committee meeting

आवासन मंडल मेड़ता सिटी नागौर में आवासीय योजना लाएगा. इसके साथ ही जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 और भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत अब फ्लैट बनाए जाएंगे. वहीं मानसरोवर के वीटी रोड स्थित कमर्शियल बेल्ट बी और विजय पथ पर स्थित व्यावसायिक भूखंडों पर 61 दुकानें बनेंगी. जबकि वाटिका आवासीय योजना में 187 अतिरिक्त स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे.

jaipur news,  rajasthan news
हाउसिंग बोर्ड परियोजना समिति की 163वीं बैठक
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 8:23 PM IST

जयपुर. आवासन मंडल मेड़ता सिटी नागौर में आवासीय योजना लाएगा. इसके साथ ही जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 और भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत अब फ्लैट बनाए जाएंगे. वहीं मानसरोवर के वीटी रोड स्थित कमर्शियल बेल्ट बी और विजय पथ पर स्थित व्यावसायिक भूखंडों पर 61 दुकानें बनेंगी. जबकि वाटिका आवासीय योजना में 187 अतिरिक्त स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे.

पढ़ें: कांग्रेस की कलह खुलकर आई सामने...मंत्री भजन लाल का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, जमकर लगे पायलट के समर्थन में नारे

आवासन मंडल की परियोजना समिति की 163वीं बैठक मंगलवार को आयोजित हुई. मंडल अध्यक्ष भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि यूडीएच मंत्री की मंशा के अनुरूप छोटे शहरों में आवासी योजना सृजित करने के क्रम में मंडल ने मेड़ता सिटी नागौर में आवासीय योजना सृजित की जाएगी. इस योजना में 773 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे. इनमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 224, एलआईजी श्रेणी के 158, एमआईजी प्रथम श्रेणी के 212, एमआईजी द्वितीय श्रेणी के 233 और उच्च आय वर्ग श्रेणी के 16 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे. इस योजना के लिए जल्द ही पंजीकरण योजना शुरू की जाएगी.

जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 और अलवर के भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत फ्लैट बनाए जाएंगे. इसके लिए इसी महीने पंजीकरण योजना लाई जाएगी. इसके अलावा मानसरोवर योजना में बीटी रोड स्थित कमर्शियल बेल्ट बी और विजय पथ पर स्थित शॉपिंग सेंटर में नियोजित वाणिज्यिक भूखंडों पर 61 दुकानें सृजित की जाएंगी. वहीं जनता के रुझान को देखते हुए वाटिका आवासीय योजना में 187 अतिरिक्त स्वतंत्र आवासों का निर्माण करवाया जाएगा.

जयपुर. आवासन मंडल मेड़ता सिटी नागौर में आवासीय योजना लाएगा. इसके साथ ही जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 और भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत अब फ्लैट बनाए जाएंगे. वहीं मानसरोवर के वीटी रोड स्थित कमर्शियल बेल्ट बी और विजय पथ पर स्थित व्यावसायिक भूखंडों पर 61 दुकानें बनेंगी. जबकि वाटिका आवासीय योजना में 187 अतिरिक्त स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे.

पढ़ें: कांग्रेस की कलह खुलकर आई सामने...मंत्री भजन लाल का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, जमकर लगे पायलट के समर्थन में नारे

आवासन मंडल की परियोजना समिति की 163वीं बैठक मंगलवार को आयोजित हुई. मंडल अध्यक्ष भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि यूडीएच मंत्री की मंशा के अनुरूप छोटे शहरों में आवासी योजना सृजित करने के क्रम में मंडल ने मेड़ता सिटी नागौर में आवासीय योजना सृजित की जाएगी. इस योजना में 773 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे. इनमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 224, एलआईजी श्रेणी के 158, एमआईजी प्रथम श्रेणी के 212, एमआईजी द्वितीय श्रेणी के 233 और उच्च आय वर्ग श्रेणी के 16 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे. इस योजना के लिए जल्द ही पंजीकरण योजना शुरू की जाएगी.

जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-8 और अलवर के भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत फ्लैट बनाए जाएंगे. इसके लिए इसी महीने पंजीकरण योजना लाई जाएगी. इसके अलावा मानसरोवर योजना में बीटी रोड स्थित कमर्शियल बेल्ट बी और विजय पथ पर स्थित शॉपिंग सेंटर में नियोजित वाणिज्यिक भूखंडों पर 61 दुकानें सृजित की जाएंगी. वहीं जनता के रुझान को देखते हुए वाटिका आवासीय योजना में 187 अतिरिक्त स्वतंत्र आवासों का निर्माण करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.