जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 1580 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 92,536 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 1151 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं. सोमवार को एक बार फिर जयपुर, जोधपुर, कोटा और अलवर जिले से सबसे अधिक पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 77, अलवर से 116, बांसवाड़ा से 23, बारा से 36, बाड़मेर से 26, भरतपुर से 23, भीलवाड़ा से 38, बीकानेर से 52, बूंदी से 49, चित्तौड़गढ़ से 34, चूरू से 15, दौसा से 5, धौलपुर से 27, डूंगरपुर से 19, गंगानगर से 18, हनुमानगढ़ से 4, जयपुर से 320, जैसलमेर से 9, जालोर से 5, झालावाड़ से 45, झुंझुनू से 9, धौलपुर से 200, करौली से 15, कोटा से 108, नागौर से 33, पाली से 37, प्रतापगढ़ से 29, राजसमंद से 39, सवाई माधोपुर से 11, सीकर से 45, सिरोही से 16, टोंक से 4 और उदयपुर से 21 पॉजिटिव केस देखने को मिले है.
पढ़ें- प्रेम प्रसंग के कथित मामले में दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव, मारपीट का वीडियो वायरल
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 24,83,715 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 23,89,258 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1921 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 76,427 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 75,183 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं, अब तक प्रदेश में 1151 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 14,958 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 9464 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
पढ़ें- अवैध सैंड स्टोन से भरे 27 ट्रॉले जब्त, पुलिस-प्रशासन और वन विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई
मानसरोवर से सबसे अधिक मामले
जयपुर में सोमवार को 320 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. अकेले मानसरोवर इलाके से 68 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा दुर्गापुरा से 19, सांगानेर से 50, गोपालपुरा से 10 और मालवीय से 38 सबसे अधिक केस देखने को मिले हैं.