ETV Bharat / city

Jaipur News : राज्य के 152 पुलिसकर्मियों को रेंज स्तर पर मिलेगा अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक

केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से साल 2020 में घोषित किए गए अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक की सूची में राजस्थान पुलिस के 152 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेंज स्तर पर सम्मानित किया (152 policemen of Rajasthan will be honored) जाएगा.

152 policemen of Rajasthan will be honored
पुलिस मुख्यालय राजस्थान
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:08 PM IST

जयपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से साल 2020 में घोषित किए गए अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक की सूची में राजस्थान पुलिस के 152 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेंज स्तर पर सम्मानित किया (152 policemen of Rajasthan will be honored ) जाएगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पदक वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है.

सभी जिला एवं यूनिट को 15 जून 2022 तक पुलिस मुख्यालय की ओर से पदक उपलब्ध करा दिए जाएंगे. उसके बाद रेंज स्तर पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किए जाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. महानिरीक्षक पुलिस कार्मिक एस परिमाला ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा किए जाने पर पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए चुनिंदा पुलिसकर्मियों की सूची जारी की गई थी.

इन दोनों पदकों से सम्मानित होने वालों की सूची में राजस्थान पुलिस के 152 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं. इनमें से 57 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं 95 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयन किया गया है. इन सभी पुलिसकर्मियों को रेंज स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. आईजी परिमाला ने बताया कि सूची के अनुसार अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 2 इंस्पेक्टर, 6 सब इंस्पेक्टर, 2 प्लाटून कमांडर, 13 एएसआई, 23 हेड कांस्टेबल एवं 11 कांस्टेबल का चयन किया गया है. इसी प्रकार उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 9 इंस्पेक्टर, 1 कंपनी कमांडर, 5 सब इंस्पेक्टर, 1 प्लाटून कमांडर, 3 एएसआई, 22 हेड कांस्टेबल और 54 कॉन्स्टेबल का चयन किया गया है.

जयपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से साल 2020 में घोषित किए गए अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक की सूची में राजस्थान पुलिस के 152 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेंज स्तर पर सम्मानित किया (152 policemen of Rajasthan will be honored ) जाएगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पदक वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है.

सभी जिला एवं यूनिट को 15 जून 2022 तक पुलिस मुख्यालय की ओर से पदक उपलब्ध करा दिए जाएंगे. उसके बाद रेंज स्तर पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किए जाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. महानिरीक्षक पुलिस कार्मिक एस परिमाला ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा किए जाने पर पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए चुनिंदा पुलिसकर्मियों की सूची जारी की गई थी.

इन दोनों पदकों से सम्मानित होने वालों की सूची में राजस्थान पुलिस के 152 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं. इनमें से 57 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं 95 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयन किया गया है. इन सभी पुलिसकर्मियों को रेंज स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. आईजी परिमाला ने बताया कि सूची के अनुसार अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 2 इंस्पेक्टर, 6 सब इंस्पेक्टर, 2 प्लाटून कमांडर, 13 एएसआई, 23 हेड कांस्टेबल एवं 11 कांस्टेबल का चयन किया गया है. इसी प्रकार उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 9 इंस्पेक्टर, 1 कंपनी कमांडर, 5 सब इंस्पेक्टर, 1 प्लाटून कमांडर, 3 एएसआई, 22 हेड कांस्टेबल और 54 कॉन्स्टेबल का चयन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.