जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है. बुधवार को 1511 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 285627 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 17 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक 401 नए केस जयपुर से सामने आए. दूसरे नंबर पर जोधपुर से 205 पॉजिटिव केस सामने आए.
![corona positive, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9822604_dfsdf.png)
कहां कितने मामले सामने आए...
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर से 81, अलवर से 39, बांसवाड़ा से 5, बारां से 11, बाड़मेर से 24, भरतपुर से 61, भीलवाड़ा से 79, बीकानेर से 19, बूंदी से 27, चितौड़गढ़ से 28, चूरू से 14, दौसा से 13, धौलपुर से 12, गंगानगर से 48, जैसलमेर से 19, जालोर से 17, झालावाड़ से 617, झुंझुनू से 33, करौली से 16, कोटा से 61, नागौर से 61, पाली से 45, प्रतापगढ़ से 3, राजसमंद से 25, सवाई माधोपुर से 5, सीकर से 41, सिरोही से 24, टोंक से 2 और उदयपुर में 75 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.
![corona positive, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9822604_dfdsfdfdf.png)
बुधवार को अजमेर, चितौड़गढ़, नागौर, सीकर में 1-1, बाड़मेर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, पाली में 2-2 और जयपुर में 3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा. जिसके चलते मौत का कुल आंकड़ा 2485 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 4694145 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 285627 पहुंच चुकी है. वहीं 4404887 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 3631 सैंपल अंडर प्रोसेस हैं. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 19792 केस एक्टिव बचे हैं.