ETV Bharat / city

जयपुर: राधा स्वामी सत्संग भवन के कोविड केयर सेंटर पर 151 मरीज भर्ती, अब तक 125 बेड पर उपलब्ध ऑक्सीजन

जयपुर में राज्य सरकार की ओर से बीलवा के राधा स्वामी सत्संग भवन में शुरू हुए कोविड केयर सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आना जारी है. शनिवार तक यहां बनाई गई ओपीडी में कुल 474 लोगों ने डॉक्टर से परामर्श लिया. जहां कम सिम्टम्स वाले मरीजों को दवाइयां लिखते हुए होम आइसोलेशन की एडवाइज दी गई. वहीं 151 मरीजों को सेंटर पर भर्ती किया गया है.

jaipur latest news  rajasthan latest news
राधा स्वामी सत्संग भवन के कोविड केयर सेंटर पर 151 मरीज भर्ती
author img

By

Published : May 1, 2021, 9:33 PM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हर दिन 3 हजार के पार पहुंच रहा है. शनिवार को 3 हजार 441 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 54 लोगों की मौत हुई. ऐसे में अब शहर के अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा.

इस विपरीत परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए टोंक रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिसका आम जनता लाभ भी उठा रही है. यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए एडमिशन भी लिए जा रहे हैं. फिलहाल करीब 125 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है. जिसपर इलाज लेकर मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. अब तक ओपीडी में 474 लोग डॉक्टर की टीम का परामर्श ले चुके हैं. जबकि 151 मरीज सेंटर पर भर्ती हैं.

पढ़ें: उपचुनाव के नतीजों से जुड़ी कांग्रेस के कई नेताओं की साख, जीत मिलने पर नहीं होगा जश्न

बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर उपलब्ध होते जाएंगे. ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाते हुए एडमिशन लिए जाएंगे. बता दें कि कोविड केयर सेंटर पर सभी चिकित्सा सुविधाएं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है.

विभाग की तरफ से चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ को नियुक्त किया गया है. जबकि अन्य व्यवस्थाएं जेडीए और ग्रेटर नगर निगम प्रशासन देख रहा है. वहीं यहां कार्यरत मेडिकल टीम और भर्ती मरीजों का नाश्ता और भोजन राधा स्वामी सत्संग व्यास की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हर दिन 3 हजार के पार पहुंच रहा है. शनिवार को 3 हजार 441 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 54 लोगों की मौत हुई. ऐसे में अब शहर के अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा.

इस विपरीत परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए टोंक रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिसका आम जनता लाभ भी उठा रही है. यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए एडमिशन भी लिए जा रहे हैं. फिलहाल करीब 125 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है. जिसपर इलाज लेकर मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. अब तक ओपीडी में 474 लोग डॉक्टर की टीम का परामर्श ले चुके हैं. जबकि 151 मरीज सेंटर पर भर्ती हैं.

पढ़ें: उपचुनाव के नतीजों से जुड़ी कांग्रेस के कई नेताओं की साख, जीत मिलने पर नहीं होगा जश्न

बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर उपलब्ध होते जाएंगे. ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाते हुए एडमिशन लिए जाएंगे. बता दें कि कोविड केयर सेंटर पर सभी चिकित्सा सुविधाएं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है.

विभाग की तरफ से चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ को नियुक्त किया गया है. जबकि अन्य व्यवस्थाएं जेडीए और ग्रेटर नगर निगम प्रशासन देख रहा है. वहीं यहां कार्यरत मेडिकल टीम और भर्ती मरीजों का नाश्ता और भोजन राधा स्वामी सत्संग व्यास की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.