जयपुर. आज साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी है. इस मौके पर शहर के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में बुधवार को पुष्य नक्षत्र में भगवान गजानन का विशेष अभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान गणेश को फूल बंगले में विराजमान कर 1008 मोदक का भोग लगाया गया.
मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत पंडित कैलाश शर्मा ने बताया कि आज बुधवार को पुष्य नक्षत्र में भगवान गजानन का विशेष अभिषेक किया गया. इस मौके पर 151 किलो दूध, 21 किलो दही, घी, बूरा, शहद और गंगाजल से विशेष अभिषेक किया गया. इसके बाद केवड़ा जल, गंगाजल, गुलाब जल से स्नान करवाकर भगवान गणेश को केवड़ा और गुलाब का इत्र चढ़ाया गया.
पढ़ें- Yearly Horoscope 2022 : वृष राशि के जातकों का कैसा रहेगा 2022 में प्रेम जीवन ?
उन्होंने बताया कि भगवान गजानन को फूल बंगले में विराजमान करवाकर विशेष पोषक धारण करवाई गई और 1008 मोदक का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया. आज बुधवार को दिन भर मंदिर में भक्तों का मेला लगेगा.