धौलपुर. सत्ता पक्ष के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ बार-बार जान से मारने की खुली धमकी दे रहे डकैत जगन गुर्जर के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जगन गुर्जर पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. बुधवार को जिला पुलिस ने प्रशासन को साथ लेकर डांग क्षेत्र में डकैत की ओर से किए गए अतिक्रमण की 50 बीघा भूमि को मुक्त कराया. डकैत को गिरफ्तार करने के लिए भरतपुर एवं करौली से भी स्पेशल पुलिस के जवान और निरीक्षक बुलाए गए हैं. आधा दर्जन पुलिस की टीमें डांग क्षेत्र और मध्य प्रदेश के साथ करौली जिले में लगातार दबिश दे रही हैं.
एक-दूसरे को दे रहे खुला चैलेंज
पूर्व दस्यु जगन गुर्जर एवं विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बीच रार बढ़ती जा रही है. जगन गुर्जर एक के बाद एक वीडियो वायरल (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video) कर विधायक को खुला चैलेंज दे रहा है. इधर से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा भी चैलेंज को स्वीकार करते हुए मुकाबला करने की बात कह रहे हैं. दोनों के बीच हो रहे विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन अभी तक ठोस कार्रवाई करने में नाकाम साबित रहा है.
50 बीघा भूमि कराई मुक्त, 5 हजार का इनाम घोषित
बुधवार को बाड़ी उपखंड प्रशासन पुलिस लवाजमे को लेकर जगन गुर्जर के गांव विभूतिपुरा पहुंचा. जगन गुर्जर की ओर से सिवायचक एवं वन विभाग की 50 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा किया था. जिसे प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से कब्जे में ले लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन ने फसल को भी नष्ट किया है. एसपी शिवराज मीणा ने बताया वीडियो वायरल होने के बाद से जगन फरार है. आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ 5,000 रुपए का इनाम जिला पुलिस ने घोषित किया है. साथ ही आईजी भरतपुर रेंज ने 10,000 रुपए का अतिरिक्त इनाम घोषित किया है.
स्पेशल पुलिस के जवान बुलाए गए
एसपी ने बताया आधा दर्जन पुलिस की टीमें डांग क्षेत्र एवं चंबल के बीहड़ों में लगातार दबिश दे रही हैं. मध्यप्रदेश के मुरैना जिला एवं राजस्थान के करौली में भी बदमाश पर पैनी नजर रखी जा रही है. पूर्व दस्यु को पकड़ने के लिए भरतपुर और करौली से भी स्पेशल पुलिस के जवान एवं उप निरीक्षक बुलाए गए हैं. तकनीकी यंत्र एवं मुखबिर के जरिए डकैत को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो जगन गुर्जर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से लगातार वीडियो वायरल कर रहा है. पूरे प्रकरण में डकैत जगन गुर्जर को राजनैतिक संरक्षण भी मिला हुआ बताया जा रहा है.
वर्ग संघर्ष के बन रहे हालात
पूर्व दस्यु जगन गुर्जर एवं विधायक मलिंगा में चल रही रार से वर्ग संघर्ष जैसे हालात बन सकते हैं. हालांकि विधायक मलिंगा ने वीडियो वायरल कर सर्व समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. लेकिन जिस प्रकार से जगन गुर्जर एक के बाद एक वीडियो वायरल कर चैलेंज (Jagan Gurjar Threatened Again to MLA Girraj Singh Malinga) कर रहा है. उससे राजपूत समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. गुर्जर एवं राजपूत समाज में तनाव जैसे हालात बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- डाकू जगन की धमकी पर बोले विधायक मलिंगा, गृह मंत्री के तौर पर सीएम दें जवाब
4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की ओर से वायरल वीडियो के माध्यम से विधायक के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सबसे अधिक फजीहत पुलिस की हो रही है. पूर्व दस्यु ने वायरल वीडियो में वर्तमान एसपी शिवराज मीणा के खिलाफ भी चैलेंज करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है. लेकिन 4 दिन का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस सिर्फ हवा में तीर मार रही है. पुलिस के मुताबिक करीब आधा दर्जन टीमें जगन के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को बुलाए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई है. आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने धौलपुर पहुंचकर पुलिस के अधिकारियों की बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की है. डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.