ETV Bharat / city

15 RAS बनेंगे IAS, नए साल में मिलेगा पदोन्नति का तोहफा - RAS officers promotion

नए साल में प्रदेश के 15 आरएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा मिलेगा. ये 15 RAS आईएएस बनेंगे. इसके लिए कार्मिक विभाग ने तैयारी कर ली है.

राज्य प्रशासनिक सेवा, जयपुर न्यूज, RAS promotion, jaipur news
15 RAS अफसरों की होगी पदोन्नति
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:45 AM IST

जयपुर. नए साल में प्रदेश के 15 RAS अफसरों को IAS में पदोन्नत किया जाएगा. राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की सीआर श्रेष्ठ है. राज्य कार्मिक विभाग जल्द ही केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग को वैकेंसी नोटिफिकेशन के लिए पत्र लिखेगा. इसके लिए कार्मिक विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

15 RAS अफसरों की होगी पदोन्नति

कार्मिक विभाग 15 अफसरों के चयन के लिए 3 गुना यानि 45 नाम डीओपीटी को भेजेगा. सूत्रों के मुताबिक आरएएस महेंद्र पारख, हृदेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुड़ी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत, सोहन लाल शर्मा, मेघराज सिंह रत्नू, कजोड़ मल गुड़िया, अनु प्रेरणा कुंतल, राजेंद्र विजय, प्रकाश चंद शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरामानी, ताराचंद और हरि मोहन को पदोन्नति मिलना तय माना जा रहा है.

इनकी पदोन्नित तय है, क्योंकि इन अफसरों की सीआर सबसे अच्छी मानी गई है. हालांकि, कार्मिक विभाग डीओपीटी को कुल 45 अफसरों के नाम भेजेगा.

यह भी पढ़ें. नए साल पर नई शुरूआत, जयपुर पुलिस का संदेश- इस साल अब दारू नहीं दूध को बनाए दोस्त

जिनमें आरएस नरेंद्र गुप्ता, प्रेमसुख बिश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल, लालाराम, रश्मि शर्मा, टीकम चंद बोहरा, हरजी लाल अटल, महावीर प्रसाद मीणा, खजान सिंह, एसएल चौहान, लक्ष्मीनारायण मंत्री, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, मनीष अरोड़ा, सुनील शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पुष्पा सयानी, पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, अरुण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें. सबसे बड़ा स्कैंडल चुनावी चंदा है, इसमें सभी राजनीतिक दल शामिल हैं : गहलोत

साथ ही आरएस के लिए ही अजय सिंह राठौड़, प्रियंका गोस्वामी, जगजीत सिंह मोंगा, रामअवतार मीणा, रामनिवास मेहता, दुर्गेश कुमार विस्सा, अरुण गर्ग और राजेंद्र सिंह कैन के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. 2020 की वैकेंसी का नोटिफिकेशन होने के बाद यूपीएससी बोर्ड का गठन करेगा. साथ ही बोर्ड इन अफसरों की पदोन्नति पर आधिकारिक मुहर लगाएगा.

जयपुर. नए साल में प्रदेश के 15 RAS अफसरों को IAS में पदोन्नत किया जाएगा. राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की सीआर श्रेष्ठ है. राज्य कार्मिक विभाग जल्द ही केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग को वैकेंसी नोटिफिकेशन के लिए पत्र लिखेगा. इसके लिए कार्मिक विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

15 RAS अफसरों की होगी पदोन्नति

कार्मिक विभाग 15 अफसरों के चयन के लिए 3 गुना यानि 45 नाम डीओपीटी को भेजेगा. सूत्रों के मुताबिक आरएएस महेंद्र पारख, हृदेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुड़ी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत, सोहन लाल शर्मा, मेघराज सिंह रत्नू, कजोड़ मल गुड़िया, अनु प्रेरणा कुंतल, राजेंद्र विजय, प्रकाश चंद शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरामानी, ताराचंद और हरि मोहन को पदोन्नति मिलना तय माना जा रहा है.

इनकी पदोन्नित तय है, क्योंकि इन अफसरों की सीआर सबसे अच्छी मानी गई है. हालांकि, कार्मिक विभाग डीओपीटी को कुल 45 अफसरों के नाम भेजेगा.

यह भी पढ़ें. नए साल पर नई शुरूआत, जयपुर पुलिस का संदेश- इस साल अब दारू नहीं दूध को बनाए दोस्त

जिनमें आरएस नरेंद्र गुप्ता, प्रेमसुख बिश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल, लालाराम, रश्मि शर्मा, टीकम चंद बोहरा, हरजी लाल अटल, महावीर प्रसाद मीणा, खजान सिंह, एसएल चौहान, लक्ष्मीनारायण मंत्री, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, मनीष अरोड़ा, सुनील शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पुष्पा सयानी, पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, अरुण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें. सबसे बड़ा स्कैंडल चुनावी चंदा है, इसमें सभी राजनीतिक दल शामिल हैं : गहलोत

साथ ही आरएस के लिए ही अजय सिंह राठौड़, प्रियंका गोस्वामी, जगजीत सिंह मोंगा, रामअवतार मीणा, रामनिवास मेहता, दुर्गेश कुमार विस्सा, अरुण गर्ग और राजेंद्र सिंह कैन के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. 2020 की वैकेंसी का नोटिफिकेशन होने के बाद यूपीएससी बोर्ड का गठन करेगा. साथ ही बोर्ड इन अफसरों की पदोन्नति पर आधिकारिक मुहर लगाएगा.

Intro:
जयपुर

नए वर्ष में 15 आरएएस अफसरों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा , 15 आरएएस बनेंगे आईएएस ,

एंकर:- नए वर्ष में प्रदेश के 15 आईएएस अफसरों को आईएएस में पदोन्नत किया जाएगा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की सीआर श्रेष्ठ है राज्य कार्मिक विभाग जल्द ही केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को वैकेंसी नोटिफिकेशन के लिए पत्र लिखेगा कार्मिक विभाग 2020 की वैकेंसी के रिक्तियों के लिए पत्र लिखेगा इसके लिए कार्मिक विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है ,


Body:VO:- कार्मिक विभाग 15 अफसरों के चयन के लिए 3 गुना यानी 45 नाम डीओपीटी को भेजेगा , सूत्र के अनुसार आरएएस महेंद्र पारख , हृदेश कुमार शर्मा , लक्ष्मण सिंह कुड़ी , नलिनी कठोतिया , राजेंद्र सिंह शेखावत , सोहन लाल शर्मा , मेघराज सिंह रत्नू , कजोड़ मल गुड़िया अनु प्रेरणा कुंतल , राजेंद्र विजय , प्रकाश चंद शर्मा , शक्ति सिंह राठौड़ , प्रज्ञा केवलरामानी , ताराचंद और हरी मोहन की पदोन्नति मिलना तय माना जा रहा है क्योंकि इन अफसरों की सीआर सबसे अच्छी मानी गई है, हालांकि कार्मिक विभाग की डीओपीटी को कुल 45 अफसरों के नाम भेजेगा , जिनमें आरएस नरेंद्र गुप्ता , प्रेमसुख बिश्नोई , अनिल कुमार अग्रवाल , लालाराम , रश्मि शर्मा , टीकम चंद बोहरा , हरजी लाल अटल , महावीर प्रसाद मीणा , खजान सिंह , एसएल चौहान ,लक्ष्मीनारायण मंत्री , इकबाल खान , कल्पना अग्रवाल , मनीष अरोड़ा , सुनील शर्मा , राजेंद्र प्रसाद शर्मा , पुष्पा सयानी , पुखराज सेन , श्रुति भारद्वाज , अरुण कुमार पुरोहित , मुकुल शर्मा , अजय सिंह राठौड़ , प्रियंका गोस्वामी , जगजीत सिंह मोंगा , रामअवतार मीणा , रामनिवास मेहता , दुर्गेश कुमार विस्सा , अरुण गर्ग और राजेंद्र सिंह कैन के नाम प्रमुख रूप से
शामिल है , 2020 की वैकेंसी का नोटिफिकेशन होने के बाद यूपीएससी बोर्ड का गठन करेगा बोर्ड इन अफसरों की पदोन्नति पर आधिकारिक मुहर लगाएगा ।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.