ETV Bharat / city

जयपुर: सोना तस्करी के मामले में 14 आरोपी 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 1:41 PM IST

जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान कुल 31.95 किलो सोना बरामद किया गया है. इसके बाद आरोपियों को सोमवार को आर्थिक मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया है. विशेष अदालत ने आरोपी को 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

jaipur news, gold smuggling, judicial custody
सोना तस्करी के मामले में 14 आरोपी 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

जयपुर. फ्लाइटों का संचालन शुरू होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला सामने आया था. जिसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा सोने की तस्करी के मामले में 14 आरोपियों को पूछताछ की गई है. साथ ही कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसके बाद आरोपियों को सोमवार को आर्थिक मामलों की विशेष अदालत में पेश भी किया गया. जहां विशेष अदालत ने आरोपियों को 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सोना तस्करी मामले में 14 आरोपी 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

इस मामले में सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स भी निगरानी रखे हुए हैं. कस्टम की पूछताछ में सामने आया है कि सोने की डिलीवरी जयपुर में ही की जा रही थी और दूसरे प्रदेशों में भी जाना था. कस्टम विभाग का मानना है कि आरोपी तस्कर नहीं है, बल्कि खाड़ी देशों में कामकाज के सिलसिले आते-जाते रहते हैं. मुख्य सप्लायर इन लोगों को 10 से 15 हजार रुपए और टिकट खर्च का लालच दिया था. हालांकि, आरोपियों की ओर से दी गई जानकारी की तस्दीक की जा रही है.

महानगर की आर्थिक अपराध मामलों की सीएमएम कोर्ट ने इमरजेंसी फ्लाइट के जरिए 16 करोड़ मूल्य के 32 किलोग्राम सोने की तस्करी के 5 मामलों में ओमप्रकाश, श्रवण, जलाल, पवन, राजकुमार, रामचंद्र, मोहम्मद आरिफ, सुनील वर्मा, मोहम्मद मकबूल, सुभाष, मोहम्मद असलम, रशीद कुरेशी, मुकेश और सुरेंद्र को 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें से विभाग ने ओमप्रकाश से 2345 ग्राम, श्रवण से 6999 ग्राम, जलाल से 2340 ग्राम, पवन सिंह 1900 ग्राम और राजकुमार से 2115 ग्राम, सोने को बरामद किया था. साथ ही रामचंद्र सहित अन्य नौ से 18569 ग्राम सोना बरामद किया गया है. सोने की कुल कीमत बाजार में 16 करोड़ बताई जा रही है.

ये है पूरा मामला...

बता दें कि यह मामला जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का है. वहीं, यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम को 3 फ्लाइट से आए 3 यात्रियों को संदिग्ध पाए जाने पर उनके पास से करीब 9.30 किलो सोना पकड़ा गया. इसके 3 घंटे बाद ही एक अन्य फ्लाइट से 22.65 किलो सोना के साथ 11 यात्री और पकड़े गए. इस तरह कस्टम विभाग ने 14 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन यात्रियों के पास से कुल 31.95 किलो सोना बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 15.69 करोड़ बताई जा रही है. फ्लाइट में तस्कर दुबई से सोना लाए थे.

यह भी पढ़ें- टिड्डियों के हमले से किसानों को बचाना पहली चुनौती, यह राजनीति का विषय नहीं: कृषि मंत्री

वहीं, कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कस्टम विभाग से जुड़े आंकड़ों की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट पर हर साल करीब कस्टम विभाग 5 करोड़ रुपए सोने की तस्करी का पर्दाफाश करता है. यह पिछले कुछ सालों में एक ऐसा मौका है, जिसमें कस्टम विभाग ने 1 दिन में ही करीब अपने 3 साल का टारगेट भी पूरा कर लिया है. साथ ही विभाग ने अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी कार्रवाई भी की है, जिसमें विभाग ने सोने की तस्करी का खुलासा किया है.

जयपुर. फ्लाइटों का संचालन शुरू होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला सामने आया था. जिसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा सोने की तस्करी के मामले में 14 आरोपियों को पूछताछ की गई है. साथ ही कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसके बाद आरोपियों को सोमवार को आर्थिक मामलों की विशेष अदालत में पेश भी किया गया. जहां विशेष अदालत ने आरोपियों को 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सोना तस्करी मामले में 14 आरोपी 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

इस मामले में सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स भी निगरानी रखे हुए हैं. कस्टम की पूछताछ में सामने आया है कि सोने की डिलीवरी जयपुर में ही की जा रही थी और दूसरे प्रदेशों में भी जाना था. कस्टम विभाग का मानना है कि आरोपी तस्कर नहीं है, बल्कि खाड़ी देशों में कामकाज के सिलसिले आते-जाते रहते हैं. मुख्य सप्लायर इन लोगों को 10 से 15 हजार रुपए और टिकट खर्च का लालच दिया था. हालांकि, आरोपियों की ओर से दी गई जानकारी की तस्दीक की जा रही है.

महानगर की आर्थिक अपराध मामलों की सीएमएम कोर्ट ने इमरजेंसी फ्लाइट के जरिए 16 करोड़ मूल्य के 32 किलोग्राम सोने की तस्करी के 5 मामलों में ओमप्रकाश, श्रवण, जलाल, पवन, राजकुमार, रामचंद्र, मोहम्मद आरिफ, सुनील वर्मा, मोहम्मद मकबूल, सुभाष, मोहम्मद असलम, रशीद कुरेशी, मुकेश और सुरेंद्र को 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें से विभाग ने ओमप्रकाश से 2345 ग्राम, श्रवण से 6999 ग्राम, जलाल से 2340 ग्राम, पवन सिंह 1900 ग्राम और राजकुमार से 2115 ग्राम, सोने को बरामद किया था. साथ ही रामचंद्र सहित अन्य नौ से 18569 ग्राम सोना बरामद किया गया है. सोने की कुल कीमत बाजार में 16 करोड़ बताई जा रही है.

ये है पूरा मामला...

बता दें कि यह मामला जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का है. वहीं, यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम को 3 फ्लाइट से आए 3 यात्रियों को संदिग्ध पाए जाने पर उनके पास से करीब 9.30 किलो सोना पकड़ा गया. इसके 3 घंटे बाद ही एक अन्य फ्लाइट से 22.65 किलो सोना के साथ 11 यात्री और पकड़े गए. इस तरह कस्टम विभाग ने 14 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन यात्रियों के पास से कुल 31.95 किलो सोना बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 15.69 करोड़ बताई जा रही है. फ्लाइट में तस्कर दुबई से सोना लाए थे.

यह भी पढ़ें- टिड्डियों के हमले से किसानों को बचाना पहली चुनौती, यह राजनीति का विषय नहीं: कृषि मंत्री

वहीं, कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कस्टम विभाग से जुड़े आंकड़ों की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट पर हर साल करीब कस्टम विभाग 5 करोड़ रुपए सोने की तस्करी का पर्दाफाश करता है. यह पिछले कुछ सालों में एक ऐसा मौका है, जिसमें कस्टम विभाग ने 1 दिन में ही करीब अपने 3 साल का टारगेट भी पूरा कर लिया है. साथ ही विभाग ने अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी कार्रवाई भी की है, जिसमें विभाग ने सोने की तस्करी का खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.