जयपुर. देश के साथ-साथ प्रदेश में भी पिछले काफी दिनों से कोरोना के केस अचानक बढ़ गए हैं. बुधवार को कोरोना के 122 नए पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं सुबह 10.30 बजे तक 1 पॉजिटिव मरीज ने दम भी तोड़ दिया. जिसके बाद प्रदेश में मौत का आंकड़ा 309 पहुंच चुका है.
अनलॉक 1.0 के बाद शहरों में कोरोना के आंकड़े परेशानी बढ़ा रहें हैं. प्रदेश में बुधवार सुबह 10.30 बजे की राज्य की चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में 122 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. जिसमें सबसे ज्यादा भरतपुर में 28 नए पॉजिटिव केस सामने आए और फिर पाली में 25, चुरू में 16, जयपुर और झुंझुनूं में 14-14, नागौर में 13, सिरोही में 3, झालावाड़-डूंगरपुर-दौसा में 1-1, वहीं अलवर और अजमेर में 2-2. अन्य राज्य के 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
पढ़ेंः 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
ऐसे में अब राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 13,338 पहुंच चुका है. अब प्रदेश में 2904 कोरोना केस एक्टिव है. वहीं बुधवार तक 10,125 मरीज रिकवर्ड हुए हैं. इसके अलावा आज हुई 1 मौत के साथ मौतों का आंकड़ा भी 309 पहुंच चुका है.