ETV Bharat / city

एक अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 13 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पुलिस पदक से होंगे सम्मानित

आज यानी 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा. प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 13 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक से नवाजा जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 13 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है. राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के प्लाटून कमांडर हवा सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 6:41 AM IST

राष्ट्रपति पुलिस पदक  पुलिस पदक  जयपुर न्यूज  26 जनवरी 2021  Rajasthan Police  Police medal  President Police Medal  गणतंत्र दिवस  Republic Day
एक अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक

जयपुर. राजस्थान के 13 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इनमें पुलिस लाइन जयपुर शहर में पुलिस निरीक्षक रवींद्र प्रताप, आयुक्तालय जयपुर में पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में उपनिरीक्षक राधेश्याम, सीआईडी एसएसबी जोन जयपुर सिटी में उप निरीक्षक राम सिंह मीणा, क्राइम ब्रांच आयुक्तालय जयपुर में उपनिरीक्षक महेश चंद गुर्जर, सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर में कंपनी कमांडर कैलाश, विशेष शाखा जीआरपी अजमेर में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार राजपूत, यातायात जैसलमेर में सहायक उप निरीक्षक निश्चल कुमार, चतुर्थ बटालियन आरएसी में हेड कांस्टेबल बन्नाराम, आयुक्तालय जयपुर में हेड कांस्टेबल चेतन प्रकाश, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन में कांस्टेबल मनामदन नायर, पीटीएस बीकानेर में कांस्टेबल भंवर सिंह राजपूत और सीआईडी सीबी जालौर में कांस्टेबल पोलाराम.

जेल प्रहरी स्वर्गीय सुखदास स्वामी को मरणोपरांत शौर्य के लिए सुधारात्मक सेवा पदक दिया जाएगा. इस श्रेणी का पूरे भारत में एकमात्र पदक है. तीन अन्य कार्मिकों को भी सराहनीय सेवा के लिए सुधारात्मक सेवा पदक दिया जाएगा. भारत के महामहिम राष्ट्रपति ने राजस्थान कारागार के प्रहरी रहे सुखदास स्वामी को मरणोपरांत शौर्य के लिए सुधारात्मक सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की है. संपूर्ण भारत में इस श्रेणी में एकमात्र यह पदक सुखदास स्वामी प्रहरी को मरणोपरांत दिया जाएगा. स्वर्गीय सुख दास स्वामी प्रहरी ने उप कारागृह नोहर पर पदस्थापन के दौरान जेल में मौजूद हार्डकोर अपराधियों की अनुचित मांगों को मानने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण हार्डकोर बंदियों के ने रंजीसवश 29 अप्रैल 2019 को प्राणघातक हमला किया गया. इसमें सुखदास स्वामी की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: अजमेर: BSF के डीआईजी धर्मेन्द्र पारीक आज पुलिस विशिष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित

सुखदास स्वामी प्रहरी नंबर 3,675 के अदम्य साहस कर्तव्यपरायण और निष्ठा के लिए महानिदेशक जेल राजीव दासोत की अनुशंसा पर स्वामी को शौर्य के लिए सुधारात्मक सेवा पदक दिए जाने की घोषणा भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने की है. इसके अलावा तीन अन्य कार्मिकों को भी सराहनीय सेवा के लिए सुधारात्मक सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा हुई है. राजीव दासोत के अनुसार गोविंद सिंह अधीक्षक जिला कारागृह झालावाड़, अजीत सिंह डिप्टी जेलर उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर, छोटू सिंह प्रहरी मुख्यालय कारागार जयपुर को उनकी निरंतर सराहनीय सेवाओं के लिए सुधारात्मक सेवा पदक देने की घोषणा की गई है.

2 गृह रक्षा स्वयं सेवकों को गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा वीरता पदक की घोषणा

गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से 75वें गणतंत्र दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के दो गृह रक्षा स्वयं सेवकों को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा वीरता पदक की घोषणा की गई है. बॉर्डर होमगार्ड स्वयंसेवक स्वर्गीय केवल सिंह ने बल्देवगढ़ सरिस्का अलवर में ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अवैध खनन बजरी माफिया से संघर्ष करते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देकर सर्वोत्तम बलिदान दिया.

यह भी पढ़ें: इस बार राजस्थान की इन तीन हस्तियों को दिया जाएगा पद्मश्री अवार्ड

बॉर्डर होमगार्ड स्वयंसेवक भवानी सिंह दोसा ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अवैध खनन बजरी माफिया को अवैध खनन से रोकते हुए 17 सितंबर 2020 को अपनी जान की परवाह किए बगैर संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. दोनों को मरणोपरांत गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. होमगार्ड डीजी यूआर साहू ने सम्मानित होने वाले कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों की प्रशंसा की है.

जयपुर. राजस्थान के 13 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इनमें पुलिस लाइन जयपुर शहर में पुलिस निरीक्षक रवींद्र प्रताप, आयुक्तालय जयपुर में पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में उपनिरीक्षक राधेश्याम, सीआईडी एसएसबी जोन जयपुर सिटी में उप निरीक्षक राम सिंह मीणा, क्राइम ब्रांच आयुक्तालय जयपुर में उपनिरीक्षक महेश चंद गुर्जर, सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर में कंपनी कमांडर कैलाश, विशेष शाखा जीआरपी अजमेर में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार राजपूत, यातायात जैसलमेर में सहायक उप निरीक्षक निश्चल कुमार, चतुर्थ बटालियन आरएसी में हेड कांस्टेबल बन्नाराम, आयुक्तालय जयपुर में हेड कांस्टेबल चेतन प्रकाश, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन में कांस्टेबल मनामदन नायर, पीटीएस बीकानेर में कांस्टेबल भंवर सिंह राजपूत और सीआईडी सीबी जालौर में कांस्टेबल पोलाराम.

जेल प्रहरी स्वर्गीय सुखदास स्वामी को मरणोपरांत शौर्य के लिए सुधारात्मक सेवा पदक दिया जाएगा. इस श्रेणी का पूरे भारत में एकमात्र पदक है. तीन अन्य कार्मिकों को भी सराहनीय सेवा के लिए सुधारात्मक सेवा पदक दिया जाएगा. भारत के महामहिम राष्ट्रपति ने राजस्थान कारागार के प्रहरी रहे सुखदास स्वामी को मरणोपरांत शौर्य के लिए सुधारात्मक सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की है. संपूर्ण भारत में इस श्रेणी में एकमात्र यह पदक सुखदास स्वामी प्रहरी को मरणोपरांत दिया जाएगा. स्वर्गीय सुख दास स्वामी प्रहरी ने उप कारागृह नोहर पर पदस्थापन के दौरान जेल में मौजूद हार्डकोर अपराधियों की अनुचित मांगों को मानने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण हार्डकोर बंदियों के ने रंजीसवश 29 अप्रैल 2019 को प्राणघातक हमला किया गया. इसमें सुखदास स्वामी की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: अजमेर: BSF के डीआईजी धर्मेन्द्र पारीक आज पुलिस विशिष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित

सुखदास स्वामी प्रहरी नंबर 3,675 के अदम्य साहस कर्तव्यपरायण और निष्ठा के लिए महानिदेशक जेल राजीव दासोत की अनुशंसा पर स्वामी को शौर्य के लिए सुधारात्मक सेवा पदक दिए जाने की घोषणा भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने की है. इसके अलावा तीन अन्य कार्मिकों को भी सराहनीय सेवा के लिए सुधारात्मक सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा हुई है. राजीव दासोत के अनुसार गोविंद सिंह अधीक्षक जिला कारागृह झालावाड़, अजीत सिंह डिप्टी जेलर उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर, छोटू सिंह प्रहरी मुख्यालय कारागार जयपुर को उनकी निरंतर सराहनीय सेवाओं के लिए सुधारात्मक सेवा पदक देने की घोषणा की गई है.

2 गृह रक्षा स्वयं सेवकों को गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा वीरता पदक की घोषणा

गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से 75वें गणतंत्र दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के दो गृह रक्षा स्वयं सेवकों को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा वीरता पदक की घोषणा की गई है. बॉर्डर होमगार्ड स्वयंसेवक स्वर्गीय केवल सिंह ने बल्देवगढ़ सरिस्का अलवर में ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अवैध खनन बजरी माफिया से संघर्ष करते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देकर सर्वोत्तम बलिदान दिया.

यह भी पढ़ें: इस बार राजस्थान की इन तीन हस्तियों को दिया जाएगा पद्मश्री अवार्ड

बॉर्डर होमगार्ड स्वयंसेवक भवानी सिंह दोसा ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अवैध खनन बजरी माफिया को अवैध खनन से रोकते हुए 17 सितंबर 2020 को अपनी जान की परवाह किए बगैर संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. दोनों को मरणोपरांत गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. होमगार्ड डीजी यूआर साहू ने सम्मानित होने वाले कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों की प्रशंसा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.