जयपुर. बच्चे के साथ हुई हैवानियत के निशान उसकी रूह और जिस्म दोनों (12 year old boy sexually abused case) पर हैं. फिलहाल वो सम्भलने लगा है. आरोपी रियाज की तलाश जारी (Sexual Abuse Accuse Riyaz Fled away) है और पुलिस की टीम अनेक स्थानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है तो उसकी पत्नी रूही से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जैसे जैसे समय बीत रहा है इस दर्दनाक कहानी के कई पहलू सामने आ रहे हैं. 12 साल का मासूम अपने साथ हुई तमाम ज्यादतियों की कहानी सुना रहा है.
लंगड़ा के चल रहा मासूम और सुना रहा अपनी दर्द भरी दास्तां: शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि 12 साल के मासूम को बिहार निवासी मोहम्मद रियाज अपने साथ 8 महीने पहले जयपुर लेकर आया था. आरोपी ने मासूम को जयपुर ले जाकर पढ़ाने का झांसा (False Promise To Educate Sexually Abuse Jaipur Boy) दिया और जयपुर लाने के बाद एक कमरे में बंद कर चूड़ी बनाने का काम करवाने लगा. मासूम का बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह से कट चुका था और उससे चूड़ी बनाने का काम करवाया जाता.
पढ़ें-12 साल के मासूम के साथ हैवानियत मामले में बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, दिए ये निर्देश
बाल मजदूरी के साथ ही उससे घर के तमाम काम भी करवाए जाते. काम सही तरीके से नहीं करने पर मासूम को यातनाएं दी जाती. लोहे के डंडों से पीटा जाता, साथ ही लोहे की चिमटी से उसे दागा जाता और कभी कभी जीभ भी जला दी जाती. मंगलवार को जब मासूम को रेस्क्यू कराया गया तो उसकी स्थिति बेहद दयनीय थी और वो चल भी नहीं पा रहा था. रेस्क्यू करवाने के बाद मासूम चाइल्ड लाइन संस्था के शेल्टर होम में महफूज है और उसका इलाज भी शुरू कर दिया गया है. अब बच्चा लंगड़ा कर चलने भी लगा है और खुश भी नजर आ रहा है.
पढ़ें- 12 साल के मासूम के साथ हैवानियत की तमाम हदें पार, 21 घंटे करवाते काम...शराब पिलाकर करते कुकर्म
नींद आने पर आंखों में डालते थे मिर्ची पाउडर: चाइल्ड लाइन के शेल्टर होम में मासूम उसे दी गई यातनाओं के बारे में चाइल्ड लाइन के सदस्यों को पूरी जानकारी दे रहा है. चाइल्ड लाइन सदस्य सुमन सिंह ने बताया कि मासूम से लगातार 21 घंटे काम करवाया जाता था और जब उसे नींद आने लगती तो उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया जाता. साथ ही आरोपी रियाज मासूम की जीभ को भी चिमटे से दाग देता ताकि वो चिल्ला न सके. जब आरोपी रियाज की पत्नी घर पर नहीं होती तो आरोपी मासूम के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम देता.
ताज्जुब की बात यह है कि आरोपी का एक 4 साल का बेटा और 2 साल की बेटी है, इसके बाद भी वो मासूम के साथ इतनी हैवानियत किया करता (12 year old boy sexually abused case) था. आरोपी की पत्नी रूही परवीन ने भी अपने पति रियाज को नहीं रोका. उसने मासूम के साथ की जाने वाली हैवानियत का कभी विरोध नहीं किया और उसका साथ दिया. फिलहाल रूही को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस उसके पति रियाज की तलाश में जुटी हुई है.