जयपुर. जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम में जहां अब तक सिर्फ दो सीआई ही पदस्थापित थे. वहां अब चार सीआई पदस्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही कमिश्नरेट के चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के प्रभारी भी बदले गए हैं. वहीं कमिश्नरेट के चारों जिलों में हाल ही में गठित की गई साइबर अपराध अनुसंधान इकाई में चार सीआई लगाए गए हैं. वहीं स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में भी नया सीआई लगाया गया है. चारों जिलों के महिला थाने में भी थाना अधिकारी बदले गए हैं.
![jaipur latest news, Major transfer to Police Commissionerate, Rajasthan Police Headquarters, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट, 119 सीआई के तबादले, 119 CI transfers in Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9849707_1.jpg)
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने तबादला सूची जारी करते हुए रविंद्र प्रताप सिंह, खलील अहमद, पन्ना लाल मीणा और इंद्रराज सिंह मरोडिया को कमिश्नरेट स्पेशल टीम में लगाया है. वहीं पुरुषोत्तम महेरिया को डीएसटी उत्तर, रामकिशन विश्नोई को डीएसटी दक्षिण, नरेंद्र कुमार खीचड़ को डीएसटी पूर्व और रामअवतार ताखर को डीएसटी पश्चिम में लगाया गया है. पुलिस कमिश्नरेट की अपराध शाखा में अरुण सिंह, बृजमोहन कविया, हीरालाल सैनी और राधारमण गुप्ता को लगाया गया है.
![jaipur latest news, Major transfer to Police Commissionerate, Rajasthan Police Headquarters, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट, 119 सीआई के तबादले, 119 CI transfers in Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9849707_2.jpg)
जयप्रकाश पूनिया को साइबर अपराध अनुसंधान इकाई उत्तर, संग्राम सिंह भाटी को साइबर अपराध अनुसंधान इकाई दक्षिण, जितेंद्र कुमार गंगवानी को साइबर अपराध अनुसंधान इकाई पूर्व और संजय गोदारा को साइबर अपराध अनुसंधान इकाई पश्चिम में लगाया गया है. मानवेंद्र सिंह को स्टाफ ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम, रघुवीर सिंह को स्टाफ ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय और ओम प्रकाश को स्टाफ ऑफिसर पुलिस उपायुक्त अपराध लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर में पाक नागरिक ने 10 साल की मासूम के साथ खुद को ज़िंदा जलाया, तांत्रिक होने का शक
सत्यपाल यादव को स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थानाधिकारी लगाया गया है. इसी प्रकार से दिलीप सिंह को शास्त्री नगर, मुकेश कुमार को नाहरगढ़, नवीन खंडेलवाल को विद्याधर नगर, राम सिंह को जालूपुरा, सतीश चंद को गलता गेट, शिवनारायण को आमेर, सुरेंद्र यादव को माणक चौक, विक्रम सिंह को कोतवाली, वीरेंद्र कुमार को संजय सर्किल, वीरेंद्र सिंह को भट्टा बस्ती, रसाली मीणा को महिला थाना उत्तर, श्रीमोहनलाल मीणा को श्याम नगर, घनश्याम सिंह राठौड़ को महेश नगर.
![jaipur latest news, Major transfer to Police Commissionerate, Rajasthan Police Headquarters, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट, 119 सीआई के तबादले, 119 CI transfers in Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9849707_4.jpg)
वहीं लखन सिंह खटाना को मुहाना, महावीर सिंह को शिप्रा पथ, भूपेंद्र सिंह को शिवदासपुरा, राजेश गौतम को विधायक पुरी, सतपाल सिंह को सोडाला, बलवीर सिंह को चाकसू, सरोज धायल को ज्योति नगर, सुरेंद्र कुमार को अशोक नगर, नवरत्न को कोटखावदा, सोहनलाल को बस्सी, रमेश सैनी को बजाज नगर, सुरेंद्र पंचोली को मोती डूंगरी, रायसर सिंह को मालपुरा गेट.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: अन्नदाताओं की राय, कहा- किसानों की चिताएं खत्म करने के लिए किया जा रहा आंदोलन
वहीं देवेंद्र कुमार को प्रताप नगर, मनोहर लाल को रामनगरिया, हरि सिंह को सांगानेर, नेमीचंद को जवाहर सर्किल, अरुण कुमार पूनिया को जवाहर नगर, बृज भूषण अग्रवाल को आदर्श नगर, सुरेंद्र सिंह को लाल कोठी, धीरेंद्र सिंह को कानोता, धर्मराज चौधरी को मालवीय नगर, ओम प्रकाश को गांधीनगर, विनोद कुमार को तुंगा, राजबाला वर्मा को महिला थाना पूर्व, रतन लाल खटीक को बगरू, जय सिंह को करणी विहार, हेमेंद्र शर्मा को करधनी.
![jaipur latest news, Major transfer to Police Commissionerate, Rajasthan Police Headquarters, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट, 119 सीआई के तबादले, 119 CI transfers in Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9849707_6.jpg)
वहीं गुरुदत्त सैनी को कालवाड, देवेंद्र कुमार को मुरलीपुरा, गुंजन वर्मा को सिंधी कैंप, पन्नालाल जांगिड़ को चित्रकूट, राजेंद्र कुमार को हरमाड़ा, मुकेश चौधरी को भांकरोटा, पृथ्वी पाल सिंह को सदर, संतरा मीणा को महिला थाना पश्चिम, सत्यपाल सिंह को पर्यटक थाना और राजेंद्र जांगिड़ को मेट्रो थाने में लगाया गया है.