जयपुर. दिगम्बर जैन अन्तर्मना तपाचार्य 108 प्रसन्न सागर गुरुदेव के 51वें अवतरण दिवस जन्मोत्सव पर्व पर देश-विदेश से गुरुभक्तों ने एक नया इतिहास बनाया, जो वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है. सौम्य मूर्ति मुनि 108 पीयूष सागर महाराज के निर्देशन में गुरुवार से शुक्रवार तक 24 घण्टे में लगभग 70 लाख जाप कर गुरुभक्तों ने अपने गुरुदेव के 51 वे अवतरण दिवस पर विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना की.
अखिल भारतीय दिगंबर जैन परिषद के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा और राजस्थान जैन युवा महासभा दक्षिण सम्भाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि मुर्शिदाबाद णमोकार चैन के माध्यम से हजारों दिगम्बर जैन श्रद्धालुओं ने मिलकर गुरुदेव के 51 वे अवतरण दिवस को ऐतिहासिक बनाया. अहोभाग्य हमारा कि जो इस ऐतिहासिक महोत्सव की श्रृंखला मे सहभागी होकर नया कीर्तिमान बनाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (Asia Book of Record) और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book Of Record) में नाम अलंकृत करने का सौभाग्य मिला.
ये पढ़ें: सांसद दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में की तीज माता की पारंपरिक पूजा...
इसके साथ ही गुवाहाटी एयरपोर्ट पर आचार्य प्रसन्न सागर का डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है जो भारत में प्रथम बार किसी एयरपोर्ट पर दिगम्बर जैन मुनि का फोटो और स्क्रीन डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है. बता दें कि, जयपुर से 1100 से भी अधिक परिवारों ने इस आयोजन से जुडकर 11 लाख जाप का योगदान दिया है. 'ऊँ हूँ सूरि प्रसन्न सागराय नमः' जाप का यह विशाल आयोजन 23 जुलाई को सुबह 6 बजे प्रारम्भ हुआ, जो 24 जुलाई को सुबह 6 बजे सम्पन्न हुआ. श्रद्धालुगणों ने जाप के माध्यम से कोरोना मुक्ति के लिए भी प्रार्थना की.