जयपुर: कोरोना संकट (Corona Crisis)के बीच सरकार ने जून 2020 में सहायक रेडियोग्राफर (Assistant Radiographer)के 1058 पदों पर भर्ती निकाली थी. योग्य अभ्यर्थियों को 45 दिन में नियुक्ति का दावा किया गया था. इसके लिए करीब चार हजार अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया था. अबतक महज 732 पदों पर नियुक्ति दी गई है. इस भर्ती की दूसरी सूची जारी होने का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं.
इसी तरह लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) के 1119 पदों पर भी जून 2020 में भर्ती निकाली गई थी. जिसके लिए करीब 5 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. अबतक महज 439 पद भरे गए हैं, जबकि 680 पदों पर नियुक्ति का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं. लैब टेक्नीशियन भर्ती में दूसरी सूची का अभ्यर्थी अबतक इंतजार कर रहे हैं.
कोरोना संकट के बीच अस्पतालों को मजबूत करने के लिए निकाली गई लैब टेक्नीशियन और सहायक रेडियोग्राफर भर्ती अबतक पूरी नहीं हो पाई है. वहीं साल 2018 में प्रयोगशाला सहायक के 1534 पदों पर निकाली गई भर्ती भी तीन साल से अटकी पड़ी है. यह भर्ती प्रक्रिया अटकने से करीब चार हजार बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में है. इसे भी जल्द पूरी करवाने की मांग तेज हो रही है.
सहायक रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन और प्रयोगशाला सहायक भर्ती में करीब 15 हजार अभ्यर्थी आज भी यह भर्तियां पूरी होने की राह देख रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि कोरोना की पहली लहर (First Wave of Corona) और उसके पहले यह भर्तियां निकाली गई और कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) बीत जाने के बाद भी अब तक यह भर्तियां पूरी नहीं हो पाई है.
अब प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona)के मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में यदि सरकार जल्द इन भर्तियों को पूरा करे तो बेरोजगारों को रोजगार की सौगात मिलेगी. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में भी आसानी होगी.