ETV Bharat / city

सचिवालय कर्मचारियों के विरोध के बीच श्रम विभाग से 11 कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए किया गया रिलीव

कार्मिक विभाग से जारी किए गए निर्देशों की पालना में श्रम विभाग में कार्यरत 11 कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए रिलीव कर दिया है. श्रम विभाग की ओर से कर्मचारियों को रिलीव करने पर सचिवालय कर्मचारियों ने खुशी जताई है. गौरतलब है कि सचिवालय कर्मचारियों के विरोध के बीच और मुख्य सचिव के निर्देश के बाद बाहरी कर्मचारियों को रिलीव करने का सिलसिला शुरू हुई है.

Rajasthan News , Secretariat employees, श्रम विभाग
श्रम विभाग से कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए किया गया रिलीव
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 2:02 AM IST

जयपुर. सचिवालय कर्मचारियों के विरोध के बीच सचिवालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत बाहर के कर्मचारियों को मूल विभाग में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. कार्मिक विभाग से जारी किए गए निर्देशों की पालना में श्रम विभाग में कार्यरत 11 कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए रिलीव कर दिया है. अब ये सभी कर्मचारी अपने मूल विभाग में जॉइन करेंगे.

पढ़ें: सीएम गहलोत का बड़ा फैसला : 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से होंगे शुरू

हाल ही में मुख्य सचिव निरंजन आर्य के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को पत्र जारी कर अन्य विभागों से सचिवालय में कार्य व्यवस्था के तहत बुलाए गए कर्मचारियों को परीक्षण के बाद रिलीव करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों ने कर्मचारियों का परीक्षण शुरू कर दिया है. श्रम विभाग की ओर से कर्मचारियों को रिलीव करने पर सचिवालय कर्मचारियों ने खुशी जताई है.

पढ़ें: बर्ड फ्लू को लेकर अशोक गहलोत ने ली समीक्षा बैठक, सख्त एहतियात बरतने के दिए निर्देश

गौरतलब है कि पिछले दिनों उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर इन्हें बाहर करने की मांग की थी, जिस पर कर्मचारियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. बता दें कि सचिवालय में भारी सेवा के कर्मचारियों को नियुक्ति दिए जाने को लेकर सचिवालय कर्मचारी संघ ने भी कड़ी नाराजगी जताई थी और मुख्य सचिव के साथ कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव को भी ज्ञापन देते हुए बाहरी सेवा के कर्मचारियों को सचिवालय से बाहर करने की मांग की थी. कर्मचारियों के विरोध के बीच और मुख्य सचिव के निर्देश के बाद बाहरी कर्मचारियों को रिलीव करने का सिलसिला शुरू हो गया है.

जयपुर. सचिवालय कर्मचारियों के विरोध के बीच सचिवालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत बाहर के कर्मचारियों को मूल विभाग में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. कार्मिक विभाग से जारी किए गए निर्देशों की पालना में श्रम विभाग में कार्यरत 11 कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए रिलीव कर दिया है. अब ये सभी कर्मचारी अपने मूल विभाग में जॉइन करेंगे.

पढ़ें: सीएम गहलोत का बड़ा फैसला : 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से होंगे शुरू

हाल ही में मुख्य सचिव निरंजन आर्य के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को पत्र जारी कर अन्य विभागों से सचिवालय में कार्य व्यवस्था के तहत बुलाए गए कर्मचारियों को परीक्षण के बाद रिलीव करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों ने कर्मचारियों का परीक्षण शुरू कर दिया है. श्रम विभाग की ओर से कर्मचारियों को रिलीव करने पर सचिवालय कर्मचारियों ने खुशी जताई है.

पढ़ें: बर्ड फ्लू को लेकर अशोक गहलोत ने ली समीक्षा बैठक, सख्त एहतियात बरतने के दिए निर्देश

गौरतलब है कि पिछले दिनों उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर इन्हें बाहर करने की मांग की थी, जिस पर कर्मचारियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. बता दें कि सचिवालय में भारी सेवा के कर्मचारियों को नियुक्ति दिए जाने को लेकर सचिवालय कर्मचारी संघ ने भी कड़ी नाराजगी जताई थी और मुख्य सचिव के साथ कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव को भी ज्ञापन देते हुए बाहरी सेवा के कर्मचारियों को सचिवालय से बाहर करने की मांग की थी. कर्मचारियों के विरोध के बीच और मुख्य सचिव के निर्देश के बाद बाहरी कर्मचारियों को रिलीव करने का सिलसिला शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.