ETV Bharat / city

राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876 - COVID-19

राजस्थान में सोमवार को 277 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 10876 पर पहुंच गया है. वहीं, 6 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई हैं, बता दें कि अब तक 246 लोगों की मौत हो चुकी है.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update,  COVID-19
Corona Update
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सोमवार को 277 नए मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं, तो वहीं 6 मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई है. जिसके बाद अब तक मौत का आंकड़ा 246 पहुंच चुका है, तो कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10876 हो चुकी है.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update,  COVID-19
Corona Update-1

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 3, अलवर से 67, बांसवाड़ा से 3, बारां से 1, भरतपुर से 60, भीलवाड़ा से 6, बीकानेर से 2, बूंदी से 2, चित्तौड़गढ़ से 3, डूंगरपुर से 6, श्रीगंगानगर से 1, जयपुर से 34, जालोर से 1, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 36, कोटा से 12, पाली से 11, सवाई माधोपुर से 4, सीकर से 7, सिरोही से 10 और अन्य राज्यों के 4 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update,  COVID-19
Corona Update-2

पढ़ें- BJP MLA मदन दिलावर के बिगड़े बोल, कहा- राजस्थान में CM गहलोत की वजह से फैला कोरोना

कुल आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 368, अलवर से 150, बांसवाड़ा से 89, बारां से 60, बाड़मेर से 106, भरतपुर से 732, भीलवाड़ा से 176, बीकानेर से 112, बूंदी से 7, चितौड़गढ़ से 198, चूरू से 154, दौसा से 69, धौलपुर से 69, डूंगरपुर से 380, गंगानगर से 9, हनुमानगढ़ से 30, जयपुर से 2260, जैसलमेर से 74, जालोर से 170, झालावाड़ से 329, झुंझुनू से 163, जोधपुर से 1879, करौली से 29, कोटा से 524, नागौर से 503, पाली से 602, प्रतापगढ़ से 14, राजसमंद से 162, सवाई माधोपुर से 44, सीकर से 291, सिरोही से 210, टोंक से 175 और उदयपुर से 587 मामले अबतक देखने को मिले हैं.

वहीं, बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 38 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 5 लाख 18 हजार 350 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 5 लाख 3 हजार 280 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4194 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

प्रदेश में अब तक 8117 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 7714 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 246 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2513 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 3125 प्रवासी शामिल हैं.

जयपुर. प्रदेश में सोमवार को 277 नए मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं, तो वहीं 6 मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई है. जिसके बाद अब तक मौत का आंकड़ा 246 पहुंच चुका है, तो कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10876 हो चुकी है.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update,  COVID-19
Corona Update-1

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 3, अलवर से 67, बांसवाड़ा से 3, बारां से 1, भरतपुर से 60, भीलवाड़ा से 6, बीकानेर से 2, बूंदी से 2, चित्तौड़गढ़ से 3, डूंगरपुर से 6, श्रीगंगानगर से 1, जयपुर से 34, जालोर से 1, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 36, कोटा से 12, पाली से 11, सवाई माधोपुर से 4, सीकर से 7, सिरोही से 10 और अन्य राज्यों के 4 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update,  COVID-19
Corona Update-2

पढ़ें- BJP MLA मदन दिलावर के बिगड़े बोल, कहा- राजस्थान में CM गहलोत की वजह से फैला कोरोना

कुल आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 368, अलवर से 150, बांसवाड़ा से 89, बारां से 60, बाड़मेर से 106, भरतपुर से 732, भीलवाड़ा से 176, बीकानेर से 112, बूंदी से 7, चितौड़गढ़ से 198, चूरू से 154, दौसा से 69, धौलपुर से 69, डूंगरपुर से 380, गंगानगर से 9, हनुमानगढ़ से 30, जयपुर से 2260, जैसलमेर से 74, जालोर से 170, झालावाड़ से 329, झुंझुनू से 163, जोधपुर से 1879, करौली से 29, कोटा से 524, नागौर से 503, पाली से 602, प्रतापगढ़ से 14, राजसमंद से 162, सवाई माधोपुर से 44, सीकर से 291, सिरोही से 210, टोंक से 175 और उदयपुर से 587 मामले अबतक देखने को मिले हैं.

वहीं, बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 38 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 5 लाख 18 हजार 350 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 5 लाख 3 हजार 280 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4194 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

प्रदेश में अब तक 8117 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 7714 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 246 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2513 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 3125 प्रवासी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.