जयपुर. प्रदेश में 2 दिन से चल रही 108 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को राजस्थान हाई कोर्ट के दखल के बाद समाप्त कर दी गई है. हाईकोर्ट ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह और कॉन्ट्रेक्ट लेने वाली कंपनी को निर्देश दिए थे कि 108 कर्मचारी यूनियन की जो मांगे हैं, उन पर सकारात्मक विचार कर के पूरी करें.
हाई कोर्ट के निर्देश के बाद 108 एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन और सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद यूनियन ने हड़ताल समाप्त की घोषणा कर दी है. यूनियन के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने सभी एंबुलेंस कर्मचारियों से अपील करते हुए तत्काल काम पर लौटने के लिए कहा है.
पढ़ें: निकाय चुनाव में अनुभवी से ज्यादा नए चेहरों को मिलेगा टिकटः ओंकार सिंह लखावत
बता दें कि सरकार के साथ हुई वार्ता में यूनियन का वेतन बढ़ाने, नई निविदा प्रक्रिया सहित सात बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिनमें से केवल 5 पर सहमति बन पाई है. बाकि 2 बिंदुओं पर सोमवार को 5 बजे फिर से वार्ता की जाएगी.
वार्ता के बाद एंबुलेंस यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा हाईकोर्ट के आदेश के बाद में हड़ताल समाप्त कर दी है. सरकार से आज भी वार्ता में सकारात्मक बात सामने आई है. यूनियन की जो 7 सूत्री मांगी थी उनमें से 5 पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है. शेष दो बिंदु जिनमें वेतन और कार्य समय को लेकर काफी हद तक बात हो गई है लेकिन. इन दो बिंदुओं पर सोमवार को फिर वार्ता होगी.
यह थी 7 सूत्री मांग
- इंटीग्रेटेड एंबुलेंस सेवा 108, 104 और 10 एंबुलेंस सेवा के लिए सरकार द्वारा एक अलग से आरएएस लेवल का अधिकारी नियुक्त करने की मांग
- नवीन नविता में वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को ही एंबुलेंस सेवा में रखा जाए
- नवीन निविदा में एंबुलेंस में कार्यरत नर्सिंग कर्मी 16 हजार , पायलट ड्राइवर को 14 हजार वेतन किया जाए
- नवीन निविदा में एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों का कार्य समय श्रम कानून के अनुसार 8 घंटे किए जाए
- नवीन निविदा में भविष्य में एंबुलेंस संचालन करने वाली कंपनी द्वारा एंबुलेंस कर्मचारियों के वेतन में प्रतिशत 10 फिसदी बढ़ोतरी की जानी सुनिश्चित की जाए
- प्रदेश में जहां 108, 104 और बेस एम्बुलेंस रखी जाती है, वहां पर एंबुलेंस कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे रहने के लिए कमरा, लेट बाथ, पानी बिजली की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश निकाला जाए
- राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नई संविदा कर्मियों की कमेटी एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों को भी शामिल किया जाए