जयपुर. दिल्ली में कांग्रेस की 14 दिसंबर को होने वाली 'भारत बचाओ रैली' के लिए राजस्थान कांग्रेस के विभाग और प्रकोष्ठ भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस विधि विभाग ने दिल्ली में रैली में जाने के लिए करीब 1 हजार वकीलों को ले जाने का लक्ष्य रखा है.
कांग्रेसी विधि वाक्य जुड़े वकीलों के लिए रैली में जाने के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है. हालांकि वैसे कांग्रेस पार्टी ने अपनी रैली में जाने वाले किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए कोई ड्रेस तय नहीं की है, लेकिन कांग्रेस विधि विभाग ने तय किया है कि कांग्रेस से जुड़े तमाम वकील काले कोट पहनकर रैली में पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें- परीवीक्षा काल में परिचालक की सेवा समाप्त करने का आदेश रद्द
कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शर्मा का कहना है कि क्योंकि कालाकोट अगर बिना सफेद बैंड के बांदा जाए, तो वह वकील की ड्रेस नहीं कहलाती है. ऐसे में काला कोट पहनकर जाने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा कि काले रंग का कोर्ट कैटरिंग वाले भी पहन लेते हैं. ऐसे में रैली में काला कोट पहन कर जाना कोई दिक्कत की बात नहीं है.