जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार देर रात से इंडिगो द्वारा एक नया नियम लागू कर दिया गया है. जिसके तहत अब वेब चेक इन के जरिए ही यात्रियों को प्रवेश मिल सकेगा. इसके लिए लोगों को इंडिगो काउंटर पर अतिरिक्त 100 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा. जबकि अभी तक एयरपोर्ट पर काउंटर से यात्रियों की चेक इन का कोई चार्ज नहीं लगता था, लेकिन रविवार रात से इंडिगो ने पहली बार इस तरह का चार्ज लेना भी शुरू कर दिया है.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना लगभग इंडिगो की 16 फ्लाइट संचालित हो रही है. इनके अंतर्गत करीब 3500 से अधिक यात्रियों का आवागमन जयपुर एयरपोर्ट पर होता है. वहीं इंडिगो के कर्मियों ने यात्रियों से 100 रुपये का अतिरिक्त चार्ज लेना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर रविवार देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर कई यात्रियों और इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली है. उनके बीच बहस भी हुई.
पढ़ेंः जयपुर: कदंब डूंगरी आश्रम के महाराज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
ऐसे में कई यात्रियों ने मेन गेट पर ही बोर्डिंग पास डाउनलोड कर लिए. अब इंडिगो के इस नए सॉफ्टवेयर से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. कोरोना काल के बीच यात्रियों की जेब पर इंडिगो के द्वारा एक नए तरीके का बोझ भी डाला जा रहा है. जहां एक तरफ अभी कोरोना के चलते हवाई यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिली थी, तो वहीं अब इंडिगो द्वारा इस तरह के का नया बोझ डालने के बाद यात्रियों में काफी रोष भी उत्पन्न हो रहा है.