जयपुर. दिवाली (Diwali 2021) के त्योहार के चलते राजधानी की सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक है. इसी तरह से तमाम बाजारों में लोगों की काफी भीड़ है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राजस्थान सरकार भी बार-बार आमजन से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील कर रही है. वहीं त्योहारी सीजन में राजधानी के तमाम प्रमुख चौराहों और बाजार में तैनात पुलिसकर्मियों को भी विशेष हिदायत दी गई है.
पुलिस (Jaipur Police) के आला अधिकारियों ने फील्ड में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मास्क अवश्य रूप से लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कोई भी पुलिसकर्मी अब कोरोना की चपेट में ना आए. इसके लिए पुलिस कर्मियों का 100 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
यातायात का संचालन करा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी किस तरह से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना कर रहे हैं. जब इसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर पहुंची तो वहां चारों तरफ तैनात पुलिसकर्मियों ने डबल मास्क लगाया हुआ था. चौराहे पर तैनात महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुमन से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि कोरोना का प्रकोप कम हुआ है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. जिसके चलते वह और उनके तमाम साथी डबल मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही ऐसे वाहन चालक जो बिना मास्क लगाए वाहन चलाते हुए नजर आते हैं उन्हें भी रोककर समझाइश की जाती है और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने को लेकर जागरूक किया जाता है.
यह भी पढ़ें. केंद्र के Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है: सीएम गहलोत
जयपुर कमिश्नरेट में 11 हजार की नफरी 10700 पुलिसकर्मियों को दोनों डोज लग गई. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 11 हजार पुलिसकर्मियों की नफरी है जिसमें से अब तक 10700 पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके साथ ही ऐसे पुलिसकर्मी जिन्हें अब तक कोरोना वैक्सीन की केवल एक ही डोज लगी है. उन्हें फील्ड में या भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात नहीं किया जा रहा है. साथ ही दूसरी डोज से वंचित रह रहे सभी पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द दूसरी डोज लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 6000 पुलिसकर्मी फील्ड में और विभिन्न कार्यालयों में तैनात हैं जिनका 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके साथ ही रिजर्व पुलिस लाइन में 5000 पुलिस कर्मी तैनात हैं जिनमें से 4700 पुलिसकर्मियों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं शेष 300 पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. हृदय संबंधित बीमारी, कोरोना संक्रमित होने और अन्य घातक बीमारियों से ग्रसित होने के चलते शेष पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की केवल एक ही डोज लगाई गई है. ऐसे पुलिसकर्मी जिन्हें अब तक केवल एक ही डोज लगाई गई है. उनके स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तमाम पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.