जयपुर. राजधानी के दोनों नगर निगम ने बुधवार को अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई की. हेरिटेज नगर निगम ने जहां सतर्कता शाखा ने कार्रवाई करते हुए 7 कैंटर सामान जब्त किया. वहीं ग्रेटर नगर निगम में सतर्कता शाखा ने अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 3 कैंटर सामान जब्त किया और 15 हजार कैरिंग चार्ज भी वसूला.
ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में विद्याधर नगर नेशनल हैंडलूम के पास, खेतान हॉस्पिटल, झोटवाड़ा पुलिया के नीचे से, सी स्कीम, जेके लोन हॉस्पिटल के सामने से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया. उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा के अनुसार सतर्कता शाखा के पुलिस निरीक्षक राकेश यादव और उप निरीक्षक दयाराम चौधरी के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने पूर्व में प्राप्त अतिक्रमणों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 3 कैंटर सामान जब्त किया और ₹15 हजार कैरिंग चार्ज वसूला गया.
पढ़ें- जयपुर: धुलंडी कार्यक्रम चढ़ा कोरोनो की भेंट, पर्यटन विभाग ने नहीं दी मंजूरी
हेरिटेज नगर निगम के सतर्कता उपायुक्त इस्लाम खान के नेतृत्व में भी अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई. यहां आदर्श नगर जोन क्षेत्राधिकार में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर पुलिया के नीचे और आसपास के क्षेत्र से अवैध अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए, यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया. कार्रवाई के दौरान अस्थाई अतिक्रमण दस्ते की ओर से 7 कैंटर सामान जब्त कर गोदाम में जमा करवाया गया. इस दौरान सतर्कता निरीक्षक नीरज तिवाड़ी भी मौजूद रहे. ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी और यातायात पुलिस भी कार्रवाई में शामिल हुए.