ETV Bharat / city

नामी शॉपिंग साइट के लकी ड्रॉ में लैपटॉप निकलने का झांसा देकर महिला से डेढ़ लाख रुपए की ठगी

जयपुर में साइबर ठगों ने एक महिला को लकी ड्रॉ में लैपटॉप जीतने का झांसा देकर डेढ लाख रुपए की ठगी कर ली. महिला एक नामी कर्मशियल शॉपिंग साइट से ज्यादा शॉपिंग करती थी, ऐसे में ठगों ने कंपनी का प्रतिनिधि बनकर महिला को ठगी का शिकार बना लिया है.

जयपुर में साइबर ठगी, cyber fraud in Jaipur
जयपुर में साइबर ठगी
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 2:43 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से साइबर ठगों ने एक कमर्शियल साइट के नाम पर एक महिला से लाख रुपए की ठगी कर ली. ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली एक महिला को लकी ड्रॉ में लैपटॉप निकलने का झांसा देकर ठगों ने महिला के खाते से डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली. ठगी का शिकार हुई वैशाली नगर निवासी हिमाद्री शर्मा ने ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है.

पीड़ित महिला ने वैशाली नगर थाने में दी गई शिकायत दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने उसे फोन कर खुद को अमेजॉन कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए लकी ड्रॉ में एक नामी कंपनी का महंगा लैपटॉप जीतने का झांसा दिया. उसके बाद जीता गया लैपटॉप पाने के लिए 9999 रुपए जीएसटी शुल्क अदा करने को कहा. पीड़ित महिला अमेजॉन से काफी शॉपिंग करती है. जिसके चलते वो ठगों के झांसे में आ गई और अपने बैंक खाते और एटीएम कार्ड की जानकारी ठगों के साथ साझा कर दी. इसके बाद ठगों ने महिला के मोबाइल पर आए ओटीपी कोड के बारे में जानकारी मांगी और फिर उसके बाद महिला के बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए.

यह भी पढ़ें. अलवर: बहरोड़ में विजिलेंस टीम ने पकड़ी विद्युत चोरी, लगाया 6 लाख रुपये का जुर्माना

ट्रांजैक्शन के दौरान साइबर ठग लगातार महिला को अपनी बातों में उलझाए रखे और ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद लैपटॉप एक-दो दिन में घर पर डिलीवरी देने की बात कहकर फोन काट दिया. फोन काटने के बाद जब महिला ने मोबाइल पर आए हुए मैसेज देखें, तब उसे उसके साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद पीड़ित महिला ने वैशाली नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से साइबर ठगों ने एक कमर्शियल साइट के नाम पर एक महिला से लाख रुपए की ठगी कर ली. ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली एक महिला को लकी ड्रॉ में लैपटॉप निकलने का झांसा देकर ठगों ने महिला के खाते से डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली. ठगी का शिकार हुई वैशाली नगर निवासी हिमाद्री शर्मा ने ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है.

पीड़ित महिला ने वैशाली नगर थाने में दी गई शिकायत दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने उसे फोन कर खुद को अमेजॉन कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए लकी ड्रॉ में एक नामी कंपनी का महंगा लैपटॉप जीतने का झांसा दिया. उसके बाद जीता गया लैपटॉप पाने के लिए 9999 रुपए जीएसटी शुल्क अदा करने को कहा. पीड़ित महिला अमेजॉन से काफी शॉपिंग करती है. जिसके चलते वो ठगों के झांसे में आ गई और अपने बैंक खाते और एटीएम कार्ड की जानकारी ठगों के साथ साझा कर दी. इसके बाद ठगों ने महिला के मोबाइल पर आए ओटीपी कोड के बारे में जानकारी मांगी और फिर उसके बाद महिला के बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए.

यह भी पढ़ें. अलवर: बहरोड़ में विजिलेंस टीम ने पकड़ी विद्युत चोरी, लगाया 6 लाख रुपये का जुर्माना

ट्रांजैक्शन के दौरान साइबर ठग लगातार महिला को अपनी बातों में उलझाए रखे और ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद लैपटॉप एक-दो दिन में घर पर डिलीवरी देने की बात कहकर फोन काट दिया. फोन काटने के बाद जब महिला ने मोबाइल पर आए हुए मैसेज देखें, तब उसे उसके साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद पीड़ित महिला ने वैशाली नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.