जयपुर. राजधानी जयपुर में बिट कॉईन की तरह नई करेंसी में निवेश कराने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. आरोपी ने निवेशकों को बिट कॉईन की तरह नए कॉईन के बाजार में आने और उसकी रेट बढ़कर 236 डॉलर होने की बात कहते हुए निवेश कराया. निवेशकों को दो महीने तक प्रॉफिट के नाम कुछ रकम दी. लेकिन इसके बाद रुपए देना बंद कर दिया. बाद में पता चला कि अलग-अलग निवेशकों से 6 महीने में 1 करोड़ 85 लाख रुपए की ठगी (1 crore 85 lakh rupees cheated) हुई है. इस पूरे घटनाक्रम में आठ से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है.
झोटवाड़ा थाना पुलिस के मुताबिक चौमू निवासी विक्रम सिंह अपनी कार वॉश कराने के लिए पिछले साल सितंबर में झोटवाड़ा आया था. वहां पर एक व्यक्ति कार वॉश करा रहा था. उसने अपना नाम मुश्ताक बताया था. बातों ही बातों में उसने विक्रम सिंह को बताया था कि बिट कॉईन तो पकड़ से बाहर हो गया. लेकिन अब इसी तरह का एक ऑर कॉइन बाजार में आया है. तीन डॉलर से शुरू हुआ था जो कुछ दिन में ही 236 डॉलर तक जा पहुंचा है. विक्रम सिंह मुश्ताक की बातों मे आ गया और उसके बाद दोनो की बातचीत होने लगी.
पढ़ें. Tax evasion case: फर्जी फर्में बनाकर 6 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार
विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया कि जिस तरह से कंपनी के नियम थे, उसी तरह से काम करने के निर्देश मिले. मुश्ताक और अन्य लोगों ने बताया कि आपकी आईडी से लेन देन होगा. जितने भी लोग नीचे जोडेंगे उनका कमीशन भी मिलेगा और साथ ही आपका मुनाफा तो आता ही रहेगा. विक्रम सिंह ने अपने साथ रामलाल योगी, दिनेश यादव, फूलचंद बुनकर, मनोज कुमावत, मनोज सैनी, संपत सिंह, रामचंद्र शर्मा, शंभू दयाल, प्रयाग सिंह, हनुमान चौहान, डॉक्टर यूसी चौहान, जयवर्धन सिंह, महेन्द्र सिंह हाडा समेत कई लोगों को एड कर लिया.
विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने तक हर महीने कुछ प्रॉफिट भी दिया गया और उसक बाद पैसा देना बंद कर दिया गया. जिन लोगों को एड किया गया वे लोग भी लाखों रुपए इन्वेस्ट कर चुके हैं. ऐसे में सिर्फ छह महीने में ही कंपनी करीब 1 करोड़ 85 लाख रुपए ठग चुकी है. अब कंपनी के पदाधिकारियों ने रुपए देने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने 6 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.