जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए जोन 11 में जेडीए स्वामित्व की करीब 1 बीघा बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं जोन 7 में 2 भूखंडों को संयुक्त कर बने चार मंजिला अवैध बिल्डिंग फ्लैट को सील किया गया. इसके अलावा जोन पी आर एन साउथ में बने बेसमेंट + 4 मंजिला निर्माणाधीन व्यवसायिक कांपलेक्स के मंगलवार को शेष रहे अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई.
जेडीए के जोन 11 के क्षेत्राधिकार जयसिंहपुरा में स्थित अब्दुल कलाम आजाद नगर योजना के सामने जेडीए स्वामित्व की करीब 1 बीघा जमीन पर झुग्गी, झोपड़ियां, बांस, तंबू, तिरपाल लगाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसे जोन 11 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से ध्वस्त करते हुए, जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
वहीं जोन 7 में धावास रोड पर स्थित अनुमोदित विशेष योजना वैशाली प्राइम में भूखंड संख्या 176, 177 में सेटबैक और बायलॉज का उल्लंघन कर, दो भूखंडों को संयुक्त करते हुए 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग बनाई गई थी. जिसमें 12 फ्लैट निर्माणाधीन है. इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के नोटिस देकर अवैध निर्माण रुकवाया गया था. बावजूद इसके निर्माणकर्ता की ओर से अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया.
ऐसे में बुधवार को अवैध बिल्डिंग के सभी प्रवेश द्वारों को इंजीनियरिंग शाखा से ईटों की दीवार चुनवाकर जेडीए एक्ट की धारा 34 (क) में 12 फ्लैट की अवैध बिल्डिंग को सीज किया गया. साथ ही अवैध निर्माणों के विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. जोन पी आर एन साउथ के क्षेत्राधिकार मांग्यावास शिव चौधरी नगर में बने बेसमेंट + 4 मंजिला अवैध कमर्शियल कंपलेक्स को ध्वस्त करने की कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही.