ETV Bharat / city

जेडीए की 1 बीघा जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त, 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग फ्लैट्स को भी किया सीज - jaipur hindi news

जेडीए ने बुधवार को जोन 11 में स्वामित्व की करीब 1 बीघा बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण पर कार्रवाई की. इस दौरान दस्ते ने जोन 7 में 2 भूखंडों को संयुक्त कर बने चार मंजिला अवैध बिल्डिंग फ्लैट को भी सील किया.

illegal construction, जयपुर हिंदी न्यूज
जेडीए की 1 बीघा जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:44 PM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए जोन 11 में जेडीए स्वामित्व की करीब 1 बीघा बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं जोन 7 में 2 भूखंडों को संयुक्त कर बने चार मंजिला अवैध बिल्डिंग फ्लैट को सील किया गया. इसके अलावा जोन पी आर एन साउथ में बने बेसमेंट + 4 मंजिला निर्माणाधीन व्यवसायिक कांपलेक्स के मंगलवार को शेष रहे अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई.

जेडीए के जोन 11 के क्षेत्राधिकार जयसिंहपुरा में स्थित अब्दुल कलाम आजाद नगर योजना के सामने जेडीए स्वामित्व की करीब 1 बीघा जमीन पर झुग्गी, झोपड़ियां, बांस, तंबू, तिरपाल लगाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसे जोन 11 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से ध्वस्त करते हुए, जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

वहीं जोन 7 में धावास रोड पर स्थित अनुमोदित विशेष योजना वैशाली प्राइम में भूखंड संख्या 176, 177 में सेटबैक और बायलॉज का उल्लंघन कर, दो भूखंडों को संयुक्त करते हुए 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग बनाई गई थी. जिसमें 12 फ्लैट निर्माणाधीन है. इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के नोटिस देकर अवैध निर्माण रुकवाया गया था. बावजूद इसके निर्माणकर्ता की ओर से अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत

ऐसे में बुधवार को अवैध बिल्डिंग के सभी प्रवेश द्वारों को इंजीनियरिंग शाखा से ईटों की दीवार चुनवाकर जेडीए एक्ट की धारा 34 (क) में 12 फ्लैट की अवैध बिल्डिंग को सीज किया गया. साथ ही अवैध निर्माणों के विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. जोन पी आर एन साउथ के क्षेत्राधिकार मांग्यावास शिव चौधरी नगर में बने बेसमेंट + 4 मंजिला अवैध कमर्शियल कंपलेक्स को ध्वस्त करने की कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही.

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए जोन 11 में जेडीए स्वामित्व की करीब 1 बीघा बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं जोन 7 में 2 भूखंडों को संयुक्त कर बने चार मंजिला अवैध बिल्डिंग फ्लैट को सील किया गया. इसके अलावा जोन पी आर एन साउथ में बने बेसमेंट + 4 मंजिला निर्माणाधीन व्यवसायिक कांपलेक्स के मंगलवार को शेष रहे अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई.

जेडीए के जोन 11 के क्षेत्राधिकार जयसिंहपुरा में स्थित अब्दुल कलाम आजाद नगर योजना के सामने जेडीए स्वामित्व की करीब 1 बीघा जमीन पर झुग्गी, झोपड़ियां, बांस, तंबू, तिरपाल लगाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसे जोन 11 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से ध्वस्त करते हुए, जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

वहीं जोन 7 में धावास रोड पर स्थित अनुमोदित विशेष योजना वैशाली प्राइम में भूखंड संख्या 176, 177 में सेटबैक और बायलॉज का उल्लंघन कर, दो भूखंडों को संयुक्त करते हुए 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग बनाई गई थी. जिसमें 12 फ्लैट निर्माणाधीन है. इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के नोटिस देकर अवैध निर्माण रुकवाया गया था. बावजूद इसके निर्माणकर्ता की ओर से अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत

ऐसे में बुधवार को अवैध बिल्डिंग के सभी प्रवेश द्वारों को इंजीनियरिंग शाखा से ईटों की दीवार चुनवाकर जेडीए एक्ट की धारा 34 (क) में 12 फ्लैट की अवैध बिल्डिंग को सीज किया गया. साथ ही अवैध निर्माणों के विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. जोन पी आर एन साउथ के क्षेत्राधिकार मांग्यावास शिव चौधरी नगर में बने बेसमेंट + 4 मंजिला अवैध कमर्शियल कंपलेक्स को ध्वस्त करने की कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.