ETV Bharat / city

जयपुरः मंदिर के केयर टेकर की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार...चोरी के इरादे से की गई थी हत्या

राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने मंदिर केयर टेकर गिर्राज सिंह की हत्या के मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी गोकुल मेहरा को गिरफ्तार किया है. चार लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:09 PM IST

jaipur murder,  temple care taker murder in jaipur
केयर टेकर की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने मंदिर केयरटेकर गिर्राज सिंह की हत्या के मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी गोकुल मेहरा को गिरफ्तार किया है. चार लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि सोडाला थाना इलाके में मंदिर के केयर टेकर गिर्राज सिंह के हाथ पैर बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर रात्रि के समय हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने चोरी के उद्देश्य से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सुबह मंदिर का गेट नहीं खोले जाने पर हत्या की वारदात का पता चला. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश कुमार शर्मा और एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में प्रोबेशनर आरपीएस दीपक कुमार, लक्ष्मी सुथार और सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई.

पढ़ेंः जयपुर के राकेश्वर महादेव मंदिर में मिली केयर टेकर की लाश...जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता से हत्यारों को चिन्हित किया गया. वारदात का खुलासा करने और हत्यारों को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की टीम तैयार की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास कुया गया. इसके साथ ही मंदिर में आने जाने वाले लोगों से भी सूचना प्राप्त की गई. मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई. एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड से घटनास्थल का निरीक्षण करवाकर साक्ष्य जुटाए गए.

पुलिस ने घटना के 48 घंटे में ही वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. हत्या के मामले में आरोपी गोकुल मेहरा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि मंदिर के कार्यालय में लाखों रुपए होने की संभावना से वारदात की योजना बनाई गई थी. वारदात को अंजाम देने में चार आरोपी शामिल थे. योजना बनाकर मध्यरात्रि के बाद मंदिर परिसर की दीवार कूदकर प्रवेश किया.

पढ़ेंः केयर टेकर हत्या मामला: वारदात का खुलासा करने में जुटी 100 पुलिसकर्मियों की 5 स्पेशल टीम

आरोपियों को मंदिर केयरटेकर गिर्राज के शराब पीने की जानकारी थी. आरोपियों ने केयरटेकर के मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ-पैर बांध दिए. मंदिर कार्यालय का ताला तोड़कर कुछ सामान भी पार कर लिया, लेकिन आवाज होने से कार्यालय के संदूक को नहीं तोड़ सके. जिसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस की टीम ने मामले में सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई को अंजाम देने में कांस्टेबल जगदीश, रोहिताश, राम सिंह की अहम भूमिका रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने मंदिर केयरटेकर गिर्राज सिंह की हत्या के मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी गोकुल मेहरा को गिरफ्तार किया है. चार लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि सोडाला थाना इलाके में मंदिर के केयर टेकर गिर्राज सिंह के हाथ पैर बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर रात्रि के समय हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने चोरी के उद्देश्य से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सुबह मंदिर का गेट नहीं खोले जाने पर हत्या की वारदात का पता चला. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश कुमार शर्मा और एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में प्रोबेशनर आरपीएस दीपक कुमार, लक्ष्मी सुथार और सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई.

पढ़ेंः जयपुर के राकेश्वर महादेव मंदिर में मिली केयर टेकर की लाश...जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता से हत्यारों को चिन्हित किया गया. वारदात का खुलासा करने और हत्यारों को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की टीम तैयार की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास कुया गया. इसके साथ ही मंदिर में आने जाने वाले लोगों से भी सूचना प्राप्त की गई. मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई. एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड से घटनास्थल का निरीक्षण करवाकर साक्ष्य जुटाए गए.

पुलिस ने घटना के 48 घंटे में ही वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. हत्या के मामले में आरोपी गोकुल मेहरा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि मंदिर के कार्यालय में लाखों रुपए होने की संभावना से वारदात की योजना बनाई गई थी. वारदात को अंजाम देने में चार आरोपी शामिल थे. योजना बनाकर मध्यरात्रि के बाद मंदिर परिसर की दीवार कूदकर प्रवेश किया.

पढ़ेंः केयर टेकर हत्या मामला: वारदात का खुलासा करने में जुटी 100 पुलिसकर्मियों की 5 स्पेशल टीम

आरोपियों को मंदिर केयरटेकर गिर्राज के शराब पीने की जानकारी थी. आरोपियों ने केयरटेकर के मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ-पैर बांध दिए. मंदिर कार्यालय का ताला तोड़कर कुछ सामान भी पार कर लिया, लेकिन आवाज होने से कार्यालय के संदूक को नहीं तोड़ सके. जिसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस की टीम ने मामले में सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई को अंजाम देने में कांस्टेबल जगदीश, रोहिताश, राम सिंह की अहम भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.