ETV Bharat / city

बीकानेर में युवक की शराब पिलाकर हत्या, पिछले 5 दिन में यह दूसरी घटना - हत्या

बीकानेर (Bikaner) के महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है. युवक की कुछ लोगों ने पिटाई की और गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए.

murder in bikaner  rajasthan latest news  crime news  शराब पिलाकर हत्या  हत्या  Bikaner News
शराब पिलाकर हत्या...
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:42 AM IST

बीकानेर. महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया.

यह भी पढ़ें: आपसी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, महाजन थाना क्षेत्र के मनोहरिया गांव के पास युवक का शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मृतक की पहचान रोझा गांव निवासी देवीलाल के रूप में हुई. पुलिस की प्रारंभिक तौर पर पूछताछ में सामने आया है कि मृतक देवीलाल अपनी दोस्त और रिश्ते में भाई लगने वाले कुछ युवकों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था.

शराब पिलाकर हत्या...

इस दौरान सभी ने मिलकर पहले शराब पी. ऐसे में इन लोगों के बीच हुई बोलचाल के बाद विवाद बढ़ गया और किसी धारदार हथियार से देवीलाल को घायल कर दिया. उसके बाद उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी है, लेकिन आरोपी अभी फरार हैं.

देशनोक में भी इसी तरह की हुई वारदात

वहीं, घटना से 5 दिन पहले बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. जहां चचेरे भाइयों ने अपने ही भाई की हत्या कर दी थी. देशनोक के गीगासर में आपसी विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने मिलकर राकेश नामक युवक की जमकर पिटाई की, जिसके बाद वह घायल हो गया और उसके बाद उसे परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया.

इस मामले में पुलिस ने मृतक के चार चचेरे भाईयों और दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह में एक ही तरह की दो वारदातों से रिश्तों के तार-तार होने की बानगी देखने को मिली है.

बीकानेर. महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया.

यह भी पढ़ें: आपसी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, महाजन थाना क्षेत्र के मनोहरिया गांव के पास युवक का शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मृतक की पहचान रोझा गांव निवासी देवीलाल के रूप में हुई. पुलिस की प्रारंभिक तौर पर पूछताछ में सामने आया है कि मृतक देवीलाल अपनी दोस्त और रिश्ते में भाई लगने वाले कुछ युवकों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था.

शराब पिलाकर हत्या...

इस दौरान सभी ने मिलकर पहले शराब पी. ऐसे में इन लोगों के बीच हुई बोलचाल के बाद विवाद बढ़ गया और किसी धारदार हथियार से देवीलाल को घायल कर दिया. उसके बाद उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी है, लेकिन आरोपी अभी फरार हैं.

देशनोक में भी इसी तरह की हुई वारदात

वहीं, घटना से 5 दिन पहले बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. जहां चचेरे भाइयों ने अपने ही भाई की हत्या कर दी थी. देशनोक के गीगासर में आपसी विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने मिलकर राकेश नामक युवक की जमकर पिटाई की, जिसके बाद वह घायल हो गया और उसके बाद उसे परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया.

इस मामले में पुलिस ने मृतक के चार चचेरे भाईयों और दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह में एक ही तरह की दो वारदातों से रिश्तों के तार-तार होने की बानगी देखने को मिली है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 12:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.