बीकानेर. महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें: आपसी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, महाजन थाना क्षेत्र के मनोहरिया गांव के पास युवक का शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मृतक की पहचान रोझा गांव निवासी देवीलाल के रूप में हुई. पुलिस की प्रारंभिक तौर पर पूछताछ में सामने आया है कि मृतक देवीलाल अपनी दोस्त और रिश्ते में भाई लगने वाले कुछ युवकों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था.
इस दौरान सभी ने मिलकर पहले शराब पी. ऐसे में इन लोगों के बीच हुई बोलचाल के बाद विवाद बढ़ गया और किसी धारदार हथियार से देवीलाल को घायल कर दिया. उसके बाद उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी है, लेकिन आरोपी अभी फरार हैं.
देशनोक में भी इसी तरह की हुई वारदात
वहीं, घटना से 5 दिन पहले बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. जहां चचेरे भाइयों ने अपने ही भाई की हत्या कर दी थी. देशनोक के गीगासर में आपसी विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने मिलकर राकेश नामक युवक की जमकर पिटाई की, जिसके बाद वह घायल हो गया और उसके बाद उसे परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया.
इस मामले में पुलिस ने मृतक के चार चचेरे भाईयों और दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह में एक ही तरह की दो वारदातों से रिश्तों के तार-तार होने की बानगी देखने को मिली है.