ETV Bharat / city

corona warriors: मास्क की कालाबाजारी के बीच महिला निःशुल्क बांट रही मास्क - bikaner news

कोरोना महामारी को लेकर सरकारी स्तर पर हो रहे प्रयासों के बीच आमजन भी अब इसके सहयोग में नजर आ रहा है. बीकानेर की आशा पारीक घर पर मास्क बनाकर निःशुल्क वितरित कर रही है, इसमें उनके पति भी सहयोग कर रहे हैं. वो अब तक 2500 मास्क का वितरण कर चुकी है.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
कालाबाजारी के बीच पति-पत्नी घर पर बना रहे मास्क
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 3:06 AM IST

बीकानेर. पूरे विश्व में कोरोना महामारी के फैसले के साथ ही देश में भी इसके संक्रमित लोगों के मामले सामने आने लग गए और उसके बाद पूरे देश में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की खबरें भी आई. कई जगह पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर छापेमारी भी की और बड़ी संख्या में तय मूल्य से ज्यादा राशि लेकर मास्क और सेनिटाइजर को बेचते हुए लोगों को पकड़ा.

कालाबाजारी के बीच पति-पत्नी घर पर बना रहे मास्क

जहां एक और कोरोना के फैलने की खबरों के बीच कुछ लोगों ने अपनी अवसरवादिता का परिचय देते हुए मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की बीकानेर की एक दंपत्ति ने ऐसे मौके पर देश हित के लिए कुछ काम करने की ठानी और अपने घर पर ही मास्क बनाना शुरू करते हुए इसकी आपूर्ति जरूरतमंद को निःशुल्क देने की सोची.

बीकानेर की आशा पारीक ने अपने घर में बने ब्यूटी पार्लर को कुछ दिन बन्द करते हुए अपने पति का सहयोग लेकर मास्क बनाने का काम शुरू करते हुए अस्पताल और अन्य सरकारी जगहों के साथ ही जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराने की ठानी है.

पढ़ें- मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने की कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा

पिछले चार दिनों में वे 2500 से ज्यादा मास्क बनाकर वितरित कर चुकी है. उन्होंने बताया कि अपने बेटे के लिए वह बाजार में मास्क लेने के लिए गई लेकिन, उस मास्क की कीमत उनसे ज्यादा वसूली गई और घर आकर उन्होंने मास्क बनाने की सोची और उनके पति ने उनका साथ दिया.

सरकारी स्कूल में लिपिक रवि पारीक कहते हैं कि सरकार ने कोरोना को लेकर लॉक डाउन किया है और सरकारी कर्मचारियों को छुट्टियां घोषित हो चुकी है. ऐसे में वह देश हित में इस काम में जुटे हुए हैं ताकि हर जरूरतमंद को मास्क मिल सके. उन्होंने कहा कि बाजार में अभी भी इसकी कालाबाजारी हो रही है और तय कीमत से ज्यादा कीमत वसूल की जा रही है.

बीकानेर. पूरे विश्व में कोरोना महामारी के फैसले के साथ ही देश में भी इसके संक्रमित लोगों के मामले सामने आने लग गए और उसके बाद पूरे देश में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की खबरें भी आई. कई जगह पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर छापेमारी भी की और बड़ी संख्या में तय मूल्य से ज्यादा राशि लेकर मास्क और सेनिटाइजर को बेचते हुए लोगों को पकड़ा.

कालाबाजारी के बीच पति-पत्नी घर पर बना रहे मास्क

जहां एक और कोरोना के फैलने की खबरों के बीच कुछ लोगों ने अपनी अवसरवादिता का परिचय देते हुए मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की बीकानेर की एक दंपत्ति ने ऐसे मौके पर देश हित के लिए कुछ काम करने की ठानी और अपने घर पर ही मास्क बनाना शुरू करते हुए इसकी आपूर्ति जरूरतमंद को निःशुल्क देने की सोची.

बीकानेर की आशा पारीक ने अपने घर में बने ब्यूटी पार्लर को कुछ दिन बन्द करते हुए अपने पति का सहयोग लेकर मास्क बनाने का काम शुरू करते हुए अस्पताल और अन्य सरकारी जगहों के साथ ही जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराने की ठानी है.

पढ़ें- मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने की कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा

पिछले चार दिनों में वे 2500 से ज्यादा मास्क बनाकर वितरित कर चुकी है. उन्होंने बताया कि अपने बेटे के लिए वह बाजार में मास्क लेने के लिए गई लेकिन, उस मास्क की कीमत उनसे ज्यादा वसूली गई और घर आकर उन्होंने मास्क बनाने की सोची और उनके पति ने उनका साथ दिया.

सरकारी स्कूल में लिपिक रवि पारीक कहते हैं कि सरकार ने कोरोना को लेकर लॉक डाउन किया है और सरकारी कर्मचारियों को छुट्टियां घोषित हो चुकी है. ऐसे में वह देश हित में इस काम में जुटे हुए हैं ताकि हर जरूरतमंद को मास्क मिल सके. उन्होंने कहा कि बाजार में अभी भी इसकी कालाबाजारी हो रही है और तय कीमत से ज्यादा कीमत वसूल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.