बीकानेर. शहर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी, इस घटना में पत्नी की मोत हो गई. छतरगढ़ की ढाणी चक 6 सीएचसी में रहने वाले पति जगदीश की अपनी पत्नी द्रौपदी से अक्सर तू-तू मैं-मैं होती थी और 6 दिन पहले दोनों के बीच हुए झगड़े में जगदीश ने पत्नी द्रौपदी को बुरी तरह से पीटा. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
इसकी जानकारी मिलने के बाद पीहर पक्ष के लोगों ने उसे पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां 3 दिन भर्ती रहने के बाद 18 मई को उसने दम तोड़ दिया. द्रौपदी की मौत के बाद उसके पिता कानाराम ने उसके पति जगदीश ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
पढ़ेंः दबंग IPS दिनेश एमएन को फिर याद आया सोहराबुद्दीन एनकाउंटर, अमित शाह और जेल...जानें क्यों
आरोपी जगदीश के छोटे भाई से द्रौपदी की छोटी बहन की शादी हो रखी है और बताया जा रहा है कि द्रौपदी और जगदीश में अक्सर किसी बात को लेकर अनबन होती रहती थी. वह इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.