ETV Bharat / city

canal block in Bikaner: नहरबंदी के बाद बीकानेर में पेयजल का संकट, अगला एक महीना रहेगा भारी

बीकानेर शहर में मेंटेनेंस और सफाई के चलते नहर (canal block in bikaner) बंदी 24 अप्रैल से 19 मई तक रहेगी. आने वाले 23 दिनों तक पानी की काफी ज्यादा किल्लत होने के आसार हैं.

rajasthan latest news
नहरबंदी के बाद बीकानेर में पेयजल का संकट
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 4:19 PM IST

बीकानेर. शहर में गरमी के मौसम में सफाई (canal block in bikaner) के लिए नहरबंदी होने की वजह से पेयजल की काफी ज्यादा (water shortage during canal block) किल्लत होती नजर आ रही है. शहर में नहरबंदी 24 अप्रैल से 19 मई तक रहेगी. इंदिरा गांधी नहर में मेंटेनेंस और सफाई की वजह से 21 मार्च से ही नहर बंदी शुरू हो गई थी. वहीं हरिके बैराज से पानी की आपूर्ति बंद होने का असर 24 अप्रैल से दिखेगा.

पश्चिमी राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर परियोजना से श्रीगंगानगर से बाड़मेर तक 10 जिलों में पेयजल की आपूर्ति होती है. नहर बंदी के एक महीने बाद तक थोड़ी बहुत जगह पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही थी, लेकिन अब आने वाले एक महीने में जलदाय विभाग को अपने स्टोरेज से ही काम चलाना होगा. ऐसे में यह माना जा रहा है कि एक दिन के अंतराल में बीकानेर में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. नहर बंदी से पहले सामान्य तौर पर बीकानेर को हर दिन 120 क्यूसेक पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन नहर बंदी के कारण अब पानी की आपूर्ति जलदाय विभाग को नहीं होगी. जलदाय विभाग को अपने दोनों स्टोरेज से ही पानी की आपूर्ति करनी होगी. दरअसल बीकानेर में शोभासर और बीछवाल वाटर स्टोरेज जलदाय विभाग के नियंत्रण में है. जहां से 23 दिन की पानी की आपूर्ति होने की बात कही जा रही है. लेकिन जिस तरह से पेयजल किल्लत है, उसके हिसाब से यह आपूर्ति 23 दिन के लिए हो सके, इसमें भी संशय है.

बीकानेर. शहर में गरमी के मौसम में सफाई (canal block in bikaner) के लिए नहरबंदी होने की वजह से पेयजल की काफी ज्यादा (water shortage during canal block) किल्लत होती नजर आ रही है. शहर में नहरबंदी 24 अप्रैल से 19 मई तक रहेगी. इंदिरा गांधी नहर में मेंटेनेंस और सफाई की वजह से 21 मार्च से ही नहर बंदी शुरू हो गई थी. वहीं हरिके बैराज से पानी की आपूर्ति बंद होने का असर 24 अप्रैल से दिखेगा.

पश्चिमी राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर परियोजना से श्रीगंगानगर से बाड़मेर तक 10 जिलों में पेयजल की आपूर्ति होती है. नहर बंदी के एक महीने बाद तक थोड़ी बहुत जगह पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही थी, लेकिन अब आने वाले एक महीने में जलदाय विभाग को अपने स्टोरेज से ही काम चलाना होगा. ऐसे में यह माना जा रहा है कि एक दिन के अंतराल में बीकानेर में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. नहर बंदी से पहले सामान्य तौर पर बीकानेर को हर दिन 120 क्यूसेक पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन नहर बंदी के कारण अब पानी की आपूर्ति जलदाय विभाग को नहीं होगी. जलदाय विभाग को अपने दोनों स्टोरेज से ही पानी की आपूर्ति करनी होगी. दरअसल बीकानेर में शोभासर और बीछवाल वाटर स्टोरेज जलदाय विभाग के नियंत्रण में है. जहां से 23 दिन की पानी की आपूर्ति होने की बात कही जा रही है. लेकिन जिस तरह से पेयजल किल्लत है, उसके हिसाब से यह आपूर्ति 23 दिन के लिए हो सके, इसमें भी संशय है.

पढ़ें: Water Crisis in Alwar : गर्मी के साथ जल संकट भी शुरू, महिलाओं ने रोका अधिकारियों का रास्ता...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.