बीकानेर. शहर के महिला थाना की एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें महिला पुलिसकर्मी हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है. लेकिन डांस के दौरान वर्दी पहने हुए होने के कारण कई लोगों ने इस पर सवाल भी खडे़ कर दिया है.
बुधवार को बीकानेर के महिला थाना पुलिसकर्मियों द्वारा अपने थाने में काम करने वाली कुक की नातिन का मायरा भरते हुए सहयोग करने की एक अच्छी पहल सामने आई थी. जिसके चलते पुलिस की आमजन में भी खूब तारीफ हुई. वहीं दूसरी और बुधवार को मायरा के कार्यक्रम में बाद एक महिला पुलिसकर्मी का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.
पढ़ें: संविधान पर चर्चा की शुरुआत में हुआ हंगामा, धारीवाल ने संघ पर साधा निशाना तो तिलमिला उठे भाजपाई
बताया जा रहा है कि मायरा भरने के बाद आयोजित कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मी ने डांस किया. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं आपको यह भी बता दें कि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है.