ETV Bharat / city

पूर्व महारानी के निधन पर शोक जताने बीकानेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान शेखावत सबसे पहले जूनागढ़ किला पहुंचे. जहां उन्होंने बीकानेर राजघराने की पूर्व महारानी पद्माकुमारी के निधन पर शोक जताया.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
शेखावत ने पूर्व महारानी की मृत्यु पर शोक जताया
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 2:25 PM IST

बीकानेर. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह मंगलवार को बीकानेर पहुंचे. जिले के नाल एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से शेखावत सीधे जूनागढ़ किला पहुंचे. जहां शेखावत बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी की माता और बीकानेर रियासत की पूर्व महारानी पदमा कुमारी के निधन पर शोक सभा में शामिल हुए.

शेखावत ने पूर्व महारानी की मृत्यु पर शोक जताया

इस दौरान उन्होंने पूर्व महारानी के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की और विधायक सिद्धि कुमारी को ढांढस बंधाया. करीब 15 मिनट तक शोक सभा में मौजूद रहने के बाद शेखावत बीकानेर पश्चिम से पूर्व विधायक गोपाल जोशी की कुशल क्षेम पूछने उनके होटल पहुंचे. जहां बंद कमरे में गोपाल जोशी से बातचीत की. दोनों के बीच शिष्टाचार भेंट हुई. इसके बाद शेखावत बीकानेर के गांधीनगर स्थित अपनी बहन के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
बीकानेर पश्चिम से पूर्व विधायक गोपाल जोशी के साथ शेखावत

इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से भी रूबरू हुए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को लेकर कहा कि केंद्र सरकार हर कदम पर राज्य सरकार के साथ है और राज्यों के हितों की रक्षा करने में कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्यों की जरूरत के मुताबिक केंद्र सरकार से जितना बन सकता है, उतना सहयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बाड़ेबदी में कांग्रेस विधायकों के लिए रखा गया सेमिनार, मुख्य वक्ता होंगे वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले

बता दें कि शेखावत के बीकानेर के संक्षिप्त दौरे में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, महामंत्री मोहन सुराणा और युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी समेत अनेक नेता कार्यकर्ता भी साथ रहे.

बीकानेर. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह मंगलवार को बीकानेर पहुंचे. जिले के नाल एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से शेखावत सीधे जूनागढ़ किला पहुंचे. जहां शेखावत बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी की माता और बीकानेर रियासत की पूर्व महारानी पदमा कुमारी के निधन पर शोक सभा में शामिल हुए.

शेखावत ने पूर्व महारानी की मृत्यु पर शोक जताया

इस दौरान उन्होंने पूर्व महारानी के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की और विधायक सिद्धि कुमारी को ढांढस बंधाया. करीब 15 मिनट तक शोक सभा में मौजूद रहने के बाद शेखावत बीकानेर पश्चिम से पूर्व विधायक गोपाल जोशी की कुशल क्षेम पूछने उनके होटल पहुंचे. जहां बंद कमरे में गोपाल जोशी से बातचीत की. दोनों के बीच शिष्टाचार भेंट हुई. इसके बाद शेखावत बीकानेर के गांधीनगर स्थित अपनी बहन के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
बीकानेर पश्चिम से पूर्व विधायक गोपाल जोशी के साथ शेखावत

इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से भी रूबरू हुए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को लेकर कहा कि केंद्र सरकार हर कदम पर राज्य सरकार के साथ है और राज्यों के हितों की रक्षा करने में कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्यों की जरूरत के मुताबिक केंद्र सरकार से जितना बन सकता है, उतना सहयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बाड़ेबदी में कांग्रेस विधायकों के लिए रखा गया सेमिनार, मुख्य वक्ता होंगे वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले

बता दें कि शेखावत के बीकानेर के संक्षिप्त दौरे में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, महामंत्री मोहन सुराणा और युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी समेत अनेक नेता कार्यकर्ता भी साथ रहे.

Last Updated : Jun 16, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.