बीकानेर. नगर विकास न्यास ने बधुवार को बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर यातायात सुचारु किया. अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम के निर्देशों पर यूआईटी द्वारा की गई.
जानकारी के अनुसार प्रशासन को संपर्क पोर्टल पर बार-बार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. इन्हीं शिकायतों को मध्यनजर रखते हुए यूआईटी के अधिकारियों ने पहले मौका-मुआयना किया और उसके बाद बुधवार को सड़कों के किनारे लगे ठेलों और अतिक्रमण को हटाया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस अतिक्रमण की वजह से सड़के संकरी हो गई थी, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो रहा था.
इसको मद्देनजर रखते हुए कलक्टर के निर्देशों पर अतिक्रमण को हटाकर यातायात सुगम और सुचारु किया है. इस मौके पर यूआईटी के अधिकारी और पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने दो दिन पहले चेतावनी दी थी कि जो भी कब्जे है, वह स्वयं हटा ले अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा.
पढ़ेंः विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल
नगर विकास न्यास के तहसीलदार अशोक अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक तौर पर बुधवार को कब्जे हटाए गए हैं और आने वाले दिनों में कब्जा हटाने की और भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिन लोगों के यहां से अतिक्रमण हटाया गया है, उन्हें भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई.