बीकानेर. अवैध हथियारों के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 5 हथियार और करीब 105 कारतूस जब्त किए हैं. पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले नोखा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी पर फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई थी.
इस पर बीछवाल थाना अधिकारी मनोज शर्मा को जांच सौंपी गई और अजमेर नागौर और बीकानेर में 007 गैंग ऑपरेट करने वाले अशोक थालोड़ को गिरफ्तार किया गया है, उसकी सूचना पर जामसर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार पिस्तौल और एक सौ पांच कारतूस बरामद किए हैं. एसपी ने बताया कि दूसरी कार्रवाई गंगाशहर थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने की है.
यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने क्यों कहा ?...कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही नहीं सरकार की योजनाओं की जानकारी
उन्होंने बताया कि 11 महीने पहले पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे बदमाश को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक पिस्तौल बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि पिछले 1 महीने में बीकानेर में एनडीपीएस की 20 कार्रवाई की गई है. वहीं पिछले दो महीनों में अवैध हथियारों के खिलाफ 32 मामलों में करीब 70 हथियार जब्त किए गए हैं और 45 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं.