बीकानेर. एक निजी अस्पताल में शनिवार रात को तीन मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है, इन मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है. वहीं अस्पताल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने की बात भी कही गई. तीन मरीजों की मौत की जानकारी मिलने के बाद मरीजों के परिजन मौके पर पहुंचे और ऑक्सीजन सप्लाई की देरी को कारण बताया.
जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोग भी अस्पताल के बाहर पहुंच गए और कानून व्यवस्था के लिहाज से भारी पुलिस बल भी अस्पताल के बाहर मौजूद रहा. दरअसल, कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार स्थित निजी अस्पताल में कोविड मरीजों का भी इलाज जारी है और अस्पताल में मरीजों की मौत होने के बाद ऑक्सीजन की कमी को इसका कारण बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीएम सिटी अरुण शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. अस्पताल में तीन मरीजों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी होने को प्रशासन ने गलत बताया है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के कोविड उपचार के पैकेजेज में संशोधन
प्रशासन का दावा- ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज के हताहत होने की कथित सूचना पूर्णतया आधारहीन
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया, शनिवार को एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज के हताहत होने की कथित जानकारी सामने आ रही है, जो कि पूर्णतया आधारहीन है.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने हाथ जोड़कर की केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग
उन्होंने बताया, जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों को उनकी मांग के अनुसार पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है. वर्तमान आपात स्थिति को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों को राउंड दा क्लॉक ऑक्सीजन पूर्ण प्राथमिकता से उपलब्ध करवाई जा रही है. इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है. ऐसे में ऑक्सीजन के पर्याप्त वितरण के बावजूद यदि निजी अस्पताल के इंटरनल मिस मैनेजमेंट के कारण किसी मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिली और इस कारण किसी मरीज के हताहत होने का कथित दावा किया जा रहा है, तो जांच कमेटी गठित करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.