बीकानेर. जिले के खाजूवाला तहसील की पूगल थाना क्षेत्र में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई. एक डिग्गी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत (children die due to drowning in Bikaner) हो गई. पूगल थाना क्षेत्र के भानीपुरा गांव में भीखसिंह के खेत में बनी पानी की डिग्गी में गांव के ही राम सिंह (16), कालू सिंह (18) और उपेंद्र सिंह (10) नहाने गए थे. इस दौरान डिग्गी में डूबने से तीनों की मौत हो गई.
रविवार को हुई इस घटना को लेकर पूगल थाने में राजू सिंह ने मर्ग दर्ज करवाई है. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. दरअसल अप्रैल, मई और जून महीने में पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी के बीच खेत में बनी डिग्गियों में अक्सर आसपास के गांव के बच्चे और खेत मालिक के परिवार के लोग नहाते हैं. इस दौरान छोटी उम्र के बच्चे थोड़ी सी असावधानी के चलते पानी में डूब जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है. पहले भी बीकानेर में इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं.
पढ़ें- Father and Son drown in Ahu River: नदी में मछली पकड़ने गए पिता-पुत्र की पानी में डूबने से मौत