बीकानेर. बीकानेर में अनुराग कला केंद्र, विरासत संवर्धन संस्थान, उत्तर पश्चिम रेलवे साहित्य संस्कृति एवं ललित कला संस्थान, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में थियेटर फेस्टिवल का आगाज हुआ. 4 से 8 मार्च तक आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल का उद्घाटन बुधवार को सिने अभिनेता यशपाल शर्मा ने किया.
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाट्य निर्देशक भानू भारती, साहित्यकार डॉ. नंद किशोर आचार्य, डॉ. अर्जुन देव चारण मौजूद रहे. थिएटर फेस्टिवल को भानु भारती के रंगकर्म को समर्पित किया गया. इस अवसर पर अपने फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा कि थियेटर उनके जीवन का अभिन्न अंग है और आज वे जिस मुकाम पर हैं, सिर्फ थिएटर की बदौलत ही संभव हो सका है.
पढ़ेंः सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह सजग और चौकसः CM गहलोत
उन्होंने कहा कि कभी भी कलाकार को थिएटर से अलग नहीं होना चाहिए. वे फिल्म जगत में अत्यधिक व्यस्त हैं फिर भी अभी 11 नाटकों में रोल कर रहे हैं. डॉ. नंदकिशोर आचार्य ने भानु भारती के व्यक्तित्व और रंगकर्म के संबंध में जानकारी दी और उन्हें एक आदर्श रंगधर्मी की संज्ञा दी.
एनएसडी के चेयरमैन डॉ अर्जुन देव चारण ने कहा कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल आज एक स्तरीय रंग पर्व का पर्याय बन गया है. थियेटर फेस्टिवल में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पांच सौ रंगकर्मी सम्मिलित होते हैं, यह अपने आप में एक बहुत ही विशिष्ट पहचान है.
इन नाटकों का हुआ प्रभावी मंचन-
उद्घाटन के पहले दिन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा प्रायोजित नाटक तोमार डाके का मंचन हुआ. इसके बाद रितुपर्णा बिस्वास द्वारा लिखित नाटक एलादिदि का मंचन सुभेंदु भंडारी के निर्देशन में हुआ. वहीं इसके बाद हेलेन और बापू का मंचन रात्रि सत्र में हुआ.