बीकानेर. शिक्षा विभाग की ओर से हर साल आयोजित होने वाला शिक्षक सम्मान समारोह इस बार 6 अक्टूबर को आयोजित होगा. हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह इस बार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के चलते स्थगित हो गया था और शुक्रवार को शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने 6 अक्टूबर को समारोह आयोजित कराने को लेकर आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: दलित उत्पीड़न मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा राजस्थान, महिलाओं पर अत्याचार भी बढ़ा
शिक्षक सम्मान समारोह पर भी इस बार कोरोना का साया है और कोरोना के चलते सम्मान समारोह वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा और प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा और ब्लॉक लेवल पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: राजस्थान में पांव पसार रहा कोरोना, सरकार ने जयपुरिया अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में किया तब्दील
शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर प्रदेश भर में शिक्षकों में खासा उत्साह रहता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते सम्मान समारोह भी फीका हो गया है. हर साल आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की परंपरा के मुताबिक इस बार भी इसका आयोजन किया जा रहा है और वर्चुअल तरीके से ही इसके आयोजित होने से शिक्षकों की सामूहिक भागीदारी नहीं होगी.