बीकानेर. पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण समिति बीकानेर के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को साक्षरता सदन में आयोजित की गई. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने की. कार्यशाला में जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि मार्च के प्रथम सप्ताह में साक्षरता कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी. इसके लिए सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम का कैलेंडर निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होंगे. शर्मा ने कहा की पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है. वहीं विद्यालयों में कार्यरत कुक कम हेल्पर को भी साक्षर बनाने का कार्य साक्षरता कक्षाओं के दौरान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2021: बीकानेर में कांग्रेस ने कहा- शानदार, भाजपा ने कहा- थोथी घोषणाएं
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक परियोजना अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में 25 फरवरी को प्रातः 11 से 1 बजे तक दक्ष प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वीसी के माध्यम से दिया जाएगा. जिला स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन होगा, जिसमें जिला स्तरीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण देंगे. प्रत्येक ब्लॉक में दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित रहेंगे, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बीकानेर: स्कूल भवन खाली करवाने की मांग को लेकर मोहल्ले के लोगों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
जोशी ने बताया कि द्वितीय स्तर पर साक्षरता प्रभारी शिक्षकों को दक्ष प्रशिक्षक एक दिवसीय प्रशिक्षण 27 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से देंगे तथा 1 मार्च को जिले भर के स्वयंसेवकों को साक्षरता प्रभारी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में प्रशिक्षण देने का काम करेंगे. जोशी ने बताया कि सभी ब्लॉक में असाक्षरों एवं स्वयंसेवकों का चयन कर लिया गया है. उनके मैचिंग-बेचिंग का काम भी ब्लॉक स्तर पर पूर्ण हो चुका है. जोशी ने बताया कि जिले में 12000 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें लूणकरणसर एवं डूगरगढ़ को छोड़कर शेष ब्लाॅक में सी ग्रेड के असाक्षरों को साक्षर करने का 250 का लक्ष्य भी रखा गया है.
यह भी पढ़ें: थार के रेगिस्तान में 534 साल पहले बना यह जैन मंदिर, देसी घी से भरी गई थी नींव
ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. जोशी ने बताया कि मार्च के दूसरे सप्ताह में ब्लॉक साक्षरता समिति एवं ग्राम पंचायत साक्षरता मिशन प्राधिकरण की बैठकें एक साथ एक ही दिन आयोजित की जाएंगी. बुधवार को आयोजित हुई बैठक में लूणकरणसर से शिशपाल सिंह, पांचू से मोहनलाल राड़, नोखा से राम नारायण शर्मा, बीकानेर से महबूब अली पवार, खाजूवाला से दिलीप कुमार शर्मा, कोलायत से दीपेंद्र सिंह एवं डूंगरगढ़ से मनोज कुमार सैनी ने कार्यशाला में शिरकत की. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण के मॉड्यूल पर संदर्भ व्यक्ति नरेंद्र सिंह एवं विजय शंकर पुरोहित के साथ विस्तृत चर्चा की गई.