ETV Bharat / city

कोरोना की वजह से मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मांगी छुट्टियां, नहीं मिलने पर किया विरोध प्रदर्शन - मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन

बीकानेर में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने छुट्टियों की मांग को लेकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि पूरे राज्यों के कॉलेजों की छुट्टियां कर दी गई है, मगर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की छुट्टियां नहीं हुई है. विद्यार्थियों का तर्क है कि जब राज्य सरकार ने पचास जनों के एक साथ एकत्रित होने पर ही पाबंदी लगा रखी है. फिर इस प्रकार कक्षाएं लगाने से क्या औचित्य है.

मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन, Protest in medical college
मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:03 PM IST

बीकानेर. कोरोना के चलते आम जन में भय व्याप्त है. मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने छुट्टियों की मांग को लेकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पूरे राज्य की काॅलेजों की छुट्टियां कर दी गयी हैं और कई जगह परीक्षाएं तक स्थगित की जा रही है. लेकिन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में कोरोना का डर बना हुआ है.

मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने इससे बचाव के लिये सीएम, चिकित्सा मंत्री से गुहार लगाई है. छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. श्याम सुन्दर ने प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को एक ज्ञापन भेजा है. जिसमें सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना का हवाला देते हुए कॉलेज में लगने वाली कक्षाओं से कोरोना वायरस फैलने की आशंका जताई है. इस बात को लेकर गुरुवार को विद्यार्थियों ने प्रदर्शन भी किया.

पढ़ेंः कोरोना की दहशतः बीकानेर कोर्ट में 4 दिन तक जरूरी मामलों की ही सुनवाई, जूनागढ़ का किला बंद

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कॉलेज में लगने वाली इन कक्षाओं में करीब 250 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. हांलाकि कुछ विद्यार्थी बचाव के तौर पर मास्क पहनते हैं. परन्तु विद्यार्थियों का तर्क है कि जब राज्य सरकार ने पचास जनों के एक साथ एकत्रित होने पर ही पाबंदी लगा रखी है. फिर इस प्रकार कक्षाएं लगाने से क्या औचित्य है. वहीं दूसरी ओर सरकार कोरोना वायरस को लेकर परीक्षाएं तक स्थगित कर दी है. परन्तु मेडिकल कॉलेज में लगातार चल रही कक्षाओं से विद्यार्थियों में भय का माहौल है.

बीकानेर. कोरोना के चलते आम जन में भय व्याप्त है. मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने छुट्टियों की मांग को लेकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पूरे राज्य की काॅलेजों की छुट्टियां कर दी गयी हैं और कई जगह परीक्षाएं तक स्थगित की जा रही है. लेकिन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में कोरोना का डर बना हुआ है.

मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने इससे बचाव के लिये सीएम, चिकित्सा मंत्री से गुहार लगाई है. छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. श्याम सुन्दर ने प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को एक ज्ञापन भेजा है. जिसमें सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना का हवाला देते हुए कॉलेज में लगने वाली कक्षाओं से कोरोना वायरस फैलने की आशंका जताई है. इस बात को लेकर गुरुवार को विद्यार्थियों ने प्रदर्शन भी किया.

पढ़ेंः कोरोना की दहशतः बीकानेर कोर्ट में 4 दिन तक जरूरी मामलों की ही सुनवाई, जूनागढ़ का किला बंद

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कॉलेज में लगने वाली इन कक्षाओं में करीब 250 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. हांलाकि कुछ विद्यार्थी बचाव के तौर पर मास्क पहनते हैं. परन्तु विद्यार्थियों का तर्क है कि जब राज्य सरकार ने पचास जनों के एक साथ एकत्रित होने पर ही पाबंदी लगा रखी है. फिर इस प्रकार कक्षाएं लगाने से क्या औचित्य है. वहीं दूसरी ओर सरकार कोरोना वायरस को लेकर परीक्षाएं तक स्थगित कर दी है. परन्तु मेडिकल कॉलेज में लगातार चल रही कक्षाओं से विद्यार्थियों में भय का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.