बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के साथ ही बीकानेर संभाग के सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय के चुनाव पर छात्र नेता और छात्र संगठनों समेत (Student Union Election Bikaner) राजनीतिज्ञों की भी नजर रही. वहीं, डूंगर कॉलेज में दिनभर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. इस दौरान कई बार पुलिस और छात्रों के बीच हल्की फुल्की झड़प भी हुई तो एकबारगी छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी.
दरअसल, डूंगर कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में छात्र जमा थे और अपने-अपने समर्थक प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान दो गुट के छात्र आमने-सामने हो गए. जिसके बाद एहतियात के तौर पर पुलिस ने (Lathi Charge in Bikaner Dungar College) इन छात्रों को कई बार अलग-अलग करते हुए समझाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान पुलिस से छात्रों की हल्की फुल्की झड़प हुई.
इस दौरान हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा. हालांकि, डूंगर कॉलेज पर पूरे संभाग के छात्र संगठनों और छात्र नेताओं की नजर थी, लेकिन डूंगर कॉलेज में मतदान को लेकर (Rajasthan Student Union Election 2022) मतदाताओं में ज्यादा उत्साह नहीं देखने को मिला और कुल 48.18 फीसदी मतदान हुआ.
पढ़ें : छात्रसंघ चुनाव के रंग में डूबा Campus, तस्वीरों में देखें Voters और Contestants का खास अंदाज
वहीं, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में 64 फीसदी मतदान हुआ. डूंगर कॉलेज में मतदान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता मुस्तैद रहा तो वहीं आईजी ओमप्रकाश देवी शहर के अलग-अलग कॉलेजों में मतदान के दौरान निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया.