ETV Bharat / city

कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत SP ने बांटे मास्क

बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक ने कचहरी परिसर में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क का वितरण किया. साथ ही लोगों से कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की अपील भी की. कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जन आंदोलन चलाया जा रहा है, जिसके तहत एसपी ने फ्री मास्क वितरित किए हैं.

SP distributed masks, prevention of corona
कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी ने बांटे मास्क
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 4:58 PM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे विशेष जन आंदोलन के तहत बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को कचहरी परिसर में बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क का वितरण किया गया. साथ ही एसपी ने आम लोगों से कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की अपील की.

इस दौरान पर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जन आंदोलन के रूप में अभियान शुरू करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. 2 अक्टूबर से शुरू हुए इस जन आंदोलन के तहत आज मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर समस्त राजस्थान के निवासियों को इस आंदोलन में प्रतिभागी बनाया जाएगा.

पढ़ें- स्पेशल: अलवर की मिट्टी से बनी मूर्तियां रखती हैं विशेष पहचान...कोरोना के चलते कामकाज ठप

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस आंदोलन के तहत 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित कर कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को संदेश दिया जाएगा.

इसके तहत बीकानेर कचहरी परिसर में आज फ्री मास्क वितरित किए जा रहे हैं और आमजन को कोरोना वायरस से बचाव सोशल डिस्टेंसिंग के बाबत समझाइश की जा रही है. इस दौरान सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया, टीआई प्रदीप सिंह, कोटगेट थानाधिकारी धर्म पूनिया, सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद सहित पुलिस के कई आलाधिकारी मौजूद रहे.

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे विशेष जन आंदोलन के तहत बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को कचहरी परिसर में बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क का वितरण किया गया. साथ ही एसपी ने आम लोगों से कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की अपील की.

इस दौरान पर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जन आंदोलन के रूप में अभियान शुरू करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. 2 अक्टूबर से शुरू हुए इस जन आंदोलन के तहत आज मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर समस्त राजस्थान के निवासियों को इस आंदोलन में प्रतिभागी बनाया जाएगा.

पढ़ें- स्पेशल: अलवर की मिट्टी से बनी मूर्तियां रखती हैं विशेष पहचान...कोरोना के चलते कामकाज ठप

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस आंदोलन के तहत 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित कर कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को संदेश दिया जाएगा.

इसके तहत बीकानेर कचहरी परिसर में आज फ्री मास्क वितरित किए जा रहे हैं और आमजन को कोरोना वायरस से बचाव सोशल डिस्टेंसिंग के बाबत समझाइश की जा रही है. इस दौरान सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया, टीआई प्रदीप सिंह, कोटगेट थानाधिकारी धर्म पूनिया, सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद सहित पुलिस के कई आलाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.