बीकानेर. देशभर में सावन के तीसरे सोमवार के साथ बीकानेर में भी शहर के शिवालयों में खासा भीड़ नजर आई. भक्त अपने आराध्य भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे और भक्ति के साथ भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की. इस दौरान शहर के शिवालयों को खास श्रृंगार और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया.
अलसुबह से ही भगवान भोले शंकर का दूध, घी और पंचामृत के साथ अभिषेक का दौर शुरू हुआ, जो लगातार जारी है. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं युवती और पुरुष पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में पहुंचे. शहर के लालेश्वर महादेव मंदिर, गोपेश्वर महादेव मंदिर, काशी विश्वनाथ सहित अनेक शिवालयों में भक्तों ने सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर पुण्य कमाया.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर शहर में निकाली कावड़यात्रा...बम-बम भोले और भारत माता के लगे जयकारे
इस दौरान शहर के प्रमुख शिवालयों में महिलाओं के लिए सावन के मौके पर खास व्यवस्था करते हुए झूले और बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था भी की गई. शिवालयों में जहां सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना देखने को मिली. वहीं भक्त भी शिव रुद्री और रुद्राभिषेक के पाठ करते हुए मंदिरों में नजर आए.