बीकानेर. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बीच बीकानेर में भी लगातार दूसरे दिन शहर पूरी तरह से कोहरे की आगोश में लिपटा हुआ नजर आया. ठिठुरन भरी सर्दी और शीतलहर के बीच शहर में कोहरे का असर खासा देखने को मिला और आम जनजीवन प्रभावित होता हुआ नजर आया.
कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर के करीब ही है, जिसके चलते वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक सप्ताह तक कोहरे का असर देखने को मिल सकता है, जिसके चलते तापमान में भी काफी गिरावट आ सकती है.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा...वाहन चालक हुए परेशान
कोहरे के चलते किसी को हालांकि अभी नुकसान नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि अगर पाले की स्थिति हुई तो फसलों को भी नुकसान हो सकता है. बीकानेर में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.